मुकेश अंबानी COVID-19 टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराएंगे टेक्नोलॉजी टूल्स

Webdunia
मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (21:22 IST)
नई दिल्ली। भारत सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के लिए तैयारी कर रहा है। इन तैयारियों के बीच अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनका समूह कोविड-19 टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी साधन उपलब्ध कराएगा। अंबानी ने कहा कि उनका समूह इसके लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है और वह इस विशाल टीकाकरण अभियान के लिए प्रौद्योगिकी साधन और मजबूत आधार उपलब्ध कराएगा।
ALSO READ: जियो की 5जी मोबाइल संचार सेवा अगले साल के मध्य तक: मुकेश अंबानी
अंबानी का दूरसंचार उपक्रम जियो 4 साल पहले शुरू हुआ था। जियो ने वॉइस कॉलिंग मुफ्त तथा डेटा काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया। जियो आज देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है और उसके ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक है, जो सभी इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
 
अंबानी ने फेसबुक के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने डिजिटल को जिस तरीके से प्रोत्साहन दिया है उसकी वजह से महामारी के दौरान भी देश चलता रहा। आज इसी की मदद से देश के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अच्छी डिजिटल और इंटरनेट पहुंच के जरिए महामारी के दौरान लोग घर से काम कर पाए। इसकी मदद से कंपनियों का परिचालन भी बिना किसी बाधा के जारी रहा।
ALSO READ: गूगल ने जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए का भुगतान किया
अंबानी ने कहा कि कई बार मैं सोचता हूं कि यदि यह महामारी भारत में 4-5 साल पहले आई होती, तो संभवत: हम उतनी अच्छी स्थिति में नहीं होते, जितने आज हैं। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज तेल से लेकर खुदरा और दूरसंचार क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की डिजिटल भारत की सोच को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान समूचे उद्योग को 5 साल में ब्रॉडबैंड शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख ने कहा कि डिजिटल की वजह से ही महामारी के दौरान 20 करोड़ जरूरतमंदों के बैंक खातों में नकदी डाली जा सकी। आज हम काफी हद तक दुनिया के अन्य देशों की तरह 2021 की पहली छमाही में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं में भी मदद मिली है।
 
अंबानी ने कहा कि हम विभिन्न प्राधिकरणों के साथ काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगामी तिमाहियों में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए प्रौद्योगिकी के माध्यम और आधार उपलब्ध कराया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने कहा था कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए मोबाइल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

Sourav murder case में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 36 गवाहों के बयान, क्या है साहिल और मुस्कान की साजिश का सच

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा, भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

LIVE: पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी

अगला लेख