भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने लॉकडाउन खोलने के संबंध में लोगों से सुझाव मांगे हैं। एमपी मायगव (mp.mygov.in) पोर्टल पर उद्योग, कृषि, सार्वजनिक परिवहन, वित्तीय संस्थाएं, राष्ट्रीय उद्यान, खेल एवं मनोरंजन स्थल सहित अन्य क्षेत्र से संबंधित अपने सुझाव दे सकते हैं।
लॉकडाउन के स्वरूप को लेकर लोग 13 मई की शाम 4 बजे तक अपने सुझाव दे सकते हैं, जिसमें उन्हें अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला एवं व्यवसाय दर्ज करना होगा। लॉकडाउन को लेकर सुझाव देने की शब्द सीमा 200 शब्द हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन-4 को लेकर पीएम मोदी ने राज्यों से प्रस्ताव मांगे है।
इसे लेकर मध्यप्रदेश में भी विचार-विमर्श जिले से लेकर राजधानी तक किया जा रहा है। सभी मंत्री अपने प्रभार के संभागों के जिलों के प्रमुख नागरिकों, प्रमुख राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, इंजीनियर्स, चिकित्सकों, मीडिया प्रतिनिधियों आदि से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेंगे।
राज्य स्तर पर गठित सलाहकार समिति, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप और विभिन्न संगठनों से प्राप्त सुझाव संकलित कर केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे।