भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश के 116 जिलों में 5,000 किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर बिछाया जा चुका है, जिससे 1,250 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में करीब 15,000 वाईफाई हॉटस्पॉट और लगभग 19,000 ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में 12,000 गांवों में निर्मित 1.75 लाख आवासों के लोकार्पण एवं हितग्राहियों के गृह प्रवेश संबंधी ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, वर्ष 2019 से पहले बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने का किया गया। अब इन मूल सुविधाओं के साथ आधुनिक सुविधाओं से भी गांवों को मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, इसी 15 अगस्त को लालकिले से मैंने कहा था कि आने वाले 1,000 दिनों में देश के करीब छह लाख गांवों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम पूरा किया जाएगा।मोदी ने कहा कि पहले देश की ढाई लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। अब इसको पंचायत से आगे बढ़ाकर गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। इस कोरोनावायरस काल में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के तहत यह काम तेजी से किया गया।
मोदी ने कहा कि यहां मध्य प्रदेश के भी चुने हुए जिलों में 1,300 किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है। यह सारा काम कोरोनावायरस काल में ही हुआ है। इतने बड़े संकट के बीच हुआ है। जैसे गांव-गांव में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचेगा तो इससे नेटवर्क की समस्या भी कम हो जाएगी।
उन्होंने कहा, जब गांव में भी बेहतर और तेज इंटरनेट आएगा, जगह-जगह वाईफाई हॉटस्पॉट बनेंगे तो गांव के बच्चों को पढ़ाई और युवाओं को कमाई के बेहतर अवसर मिलेंगे यानी गांव वाई-फाई हॉटस्पॉट से ही नहीं जुड़ेंगे, बल्कि आधुनिक गतिविधियों के व्यापार के भी हॉटस्पॉट बनेंगे।मोदी ने कहा कि आज सरकार की हर सेवा एवं हर सुविधा ऑनलाइन की गई है, ताकि लाभ भी तेजी से मिले, भ्रष्टाचार न हो और गांव के लोगों को छोटे-छोटे काम के लिए भी शहर की ओर न भागना पड़े।
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि गांव-गांव ऑप्टिकल फाइबर पहुंचने से इन सेवाओं एवं सुविधाओं में भी और तेजी आएगी। आप जब अपने घर में रहेंगे तो डिजिटल भारत अभियान आपके जीवन को और आसान बनाएगा।मोदी ने कहा, गांव व गरीब को सशक्त करने का यह अभियान अब और तेज होगा।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को विस्तार देते हुए इसके साथ 27 योजनाओं को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हो या स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले शौचालय हों, इनसे गरीब को सुविधा तो मिल ही रही है, इसके साथ-साथ ये रोजगार और सशक्तीकरण का भी बड़ा माध्यम है। विशेष तौर पर ग्रामीण बहनों के जीवन को बदलने में भी ये योजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे घर की रजिस्ट्री ज्यादातर या तो महिला के नाम पर हो रही है या फिर साझी हो रही है। उन्होंने कहा कि वहीं, आज गांवों में बड़ी मात्रा में अकेले मध्य प्रदेश में ही 50,000 से ज्यादा राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है और इनमें से 9,000 रानीमिस्त्री (महिला मिस्त्री) हैं। इससे बहनों की आय और आत्मविश्वास दोनों में बढ़ोतरी हो रही है।
मोदी ने कहा, जब गरीब एवं गांव की आय और आत्मविश्वास बढ़ता है तो आत्मनिर्भर भारत बनाने का हमारा संकल्प भी मजबूत होता है। इस आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए गांव में हर प्रकार का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है।(भाषा)