Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केरल में कोरोना से कोहराम, लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले, 162 मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें केरल में कोरोना से कोहराम, लगातार दूसरे दिन आए कोरोना के 30 हजार से अधिक मामले, 162 मरीजों की मौत
, शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (08:25 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गई जबकि 162 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घरों से ही संक्रमित हो रहे हैं 35 प्रतिशत लोग। घर में भी मास्क लगाएं।

 
बयान में कहा गया है कि प्रदेश में आज लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है। केंद्र सरकार के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आए हैं। केरल में बुधवार को रिकॉर्ड 31,445 नए मामले सामने आए थे। जो देश में सामने आए कुल 46,164 मामलों का 68.11 प्रतिशत था।

 
बयान के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18,997 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 37,11,625 हो गई। राज्य में कोविड-19 उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,81,209 हो गई है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,66,397 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर 18.03 प्रतिशत हो गई है। केरल में अब तक 3.07 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

 
विज्ञप्ति के मुताबिक एर्णाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,872 नए मरीज सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 3,461, त्रिशूर में 3,157, मलप्पुरम में 2,985, कोल्लम में 2,619, पलक्कड़ में 2,261, तिरुवनंतपुरम में 1,996, कोट्टायम में 1,992, कन्नूर में 1,939, अलप्पुझा में 1,741, पठानमथिट्टा में 1,380, वायनाड में 1,161 और इडुक्की में कोरोनावायरस संक्रमण के 900 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISIS माड्‍यूल का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन है खोरासान, तालिबान से इसकी दुश्मनी