मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बुधवार को 31 अगस्त तक बढ़ा दी।
मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि यह फैसला कोविड-19 को फैलने से रोकने एवं महामारी को नियंत्रित करने के लिए आपात कदम के तौर पर लिया गया है।
अधिसूचना में हालांकि फिर से शुरुआत पहल के तहत बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को 5 अगस्त से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
हालांकि, अधिसूचना के मुताबिक लोगों की गैर जरूरी आवाजाही, जैसे कि खरीदारी करने और बाहर व्यायाम करने जैसी गतिविधि आसपास के इलाके तक सीमित होगी। साथ ही लोगों के लिए एहतियाती कदम जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
बिना पाबंदी आवाजाही केवल कार्यस्थल पर जाने और चिकित्सा जरूरतों के लिए सीमित होगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को 9,211 नए मामले सामने आने के साथ कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है। (भाषा)