Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लखनऊ में फिर चलेगी मेट्रो, हर 4 से 5 घंटे में सैनिटाइज होंगे स्टेशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lucknow metro
, शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (12:59 IST)
लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मेट्रो ने अपने मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर दिया है।
 
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शुक्रवार को मुंशीपुलिया से केडी सिंह स्टेडियम के बीच मेट्रो स्टेशनों पर परिचालन की तैयारियों का निरीक्षण किया।
 
Lucknow metro
एक बयान के मुताबिक केशव ने बताया कि मेट्रो परिसर की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो परिसर में यात्रियों के संपर्क में आने वाले स्थानों जैसे टिकट काउंटर, दरवाजों, मशीनों, प्रवेश-निकास द्वारों की सफ़ाई का विशेष जायज़ा लिया और सभी को सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।
 
Lucknow metro
उन्होंने बताया कि लखनऊ मेट्रो के स्टेशन परिसरों को हर 4 से 5 घंटे के अंतराल पर सैनिटाइज किया जाएगा और प्रत्येक मेट्रो ट्रेन को दिन में 2 बार सैनिटाइज किया जाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिकी एनएसए का आरोप, चुनाव को चीन, ईरान और रूस करना चाहते हैं प्रभावित