Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक Lockdown

हमें फॉलो करें पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक Lockdown
, गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (23:18 IST)
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab News) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने कठोर फैसला लेते हुए शुक्रवार सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक टोटल लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है। यह लॉकडाउन सभी दिनों के लिए होगा। पंजाब में आम से लेकर खास लोग तक कोरोना की चपेट में आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित विधायकों और मंत्रियों की संख्या बढ़कर 29 पर पहुंच गई है।
 
6 और विधायक कोरोना संक्रमित : पंजाब विधानसभा का 28 अगस्त को होने वाले सत्र से ठीक 1 दिन पहले 6 और विधायक कोरोना की चपेट में आ गए। बुधवार को भी 3 विधायकों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस तरह अब तक 29 विधायक और मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
 
मुख्यमंत्री की अपील : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी विधायकों से अपील की जो भी संक्रमित पाए गए विधायक के संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट कराएं और 28 अगस्त को आयोजित किए जा रहे पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) सत्र में नहीं आएं।
 
1746 नए मामले और 37 की मौत : गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1746 नए मरीज मिले और 37 लोगों की मौत हो गई। नए मामलों में सर्वाधिक लुधियाना से 350 हैं। इसके अलावा गुरदासपुर (210) पटियाला (188), जालंधर (186) और मोहाली (178) में भी स्थिति काबू में नहीं है।
 
अमृतसर में 7 लोगों की जान गई : आज दम तोड़ने वाले कोरोना संक्रमित लोगों में 7 अमृतसर से थे। इसके अलावा लुधियाना, मोहाली और संगरूर से पांच-पांच, पटियाला से 4, होशियारपुर, पठानकोट और तरण तारण से दो-दो और बरनाला, फजिल्का, कपूरथला, शहीद भगत सिंह नगर व रोपड़ से एक-एक मरीज शामिल था। 
 
कुल 1256 लोगों की मौत : पंजाब में कोरोना महामारी से अब तक 1256 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 15608 है। प्रदेश में अब तक कुल 47836 लोगों को संक्रमित पाया गया है। स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 15608 है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#RheaChakrobarty : पैसों की हेराफेरी के आरोपों पर बोली रिया चक्रवर्ती, नहीं थी सुशांत के पैसों पर आश्रित