बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा

Webdunia
सोमवार, 24 मई 2021 (16:57 IST)
पटना। बिहार में लॉकडाउन की अवधि कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए 1 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कुमार इस संबंध में पहले भी संकेत दे चुके थे। आज शाम को आपदा प्रबंधन समूह की होने वाली बैठक में लॉकडाउन के तीसरे चरण में क्‍या छूटें दी जाएंगी और कौन से प्रावधान कड़े किए जाएंगे, इस पर फैसला होगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली इस बैठक में लॉकडाउन-3 की गाइडलाइन तय कर दी जाएगी।

ALSO READ: हरियाणा सरकार ने 1 हफ्ते और बढ़ाया लॉकडाउन, 31 मई तक रहेगी पाबंदी
 
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 3 सप्ताह के लिए लगाए गए लॉकडाउन की समीक्षा कर इसे 1 सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून 2021 तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। सोमवार को मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, श्रम संसाधन के साथ ही पुलिस व अन्य विभागों के आला अधिकारी कोरोना के हालात पर चर्चा करेंगे।

ALSO READ: कोरोना की दूसरी लहर : लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू या नाइट कर्फ्यू, जानिए किस राज्य में क्या है पाबंदी...

इस बैठक में लाकडाउन-3 की गाइडलाइन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके पहले रविवार को मुख्य सचिव ने गृह, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और लॉकडाउन को लेकर विचार-विमर्श किया। कई विभागों ने लॉकडाउन लागू रखने के पक्ष में राय दी तो कई अधिकारियों ने 5 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी।
 
अब गाइडलाइन का इंतजार : लॉकडाउन में विस्‍तार की घोषणा के बाद अब आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद उसके नए प्रावधानों का इंतजार है। माना जा रहा है कि इसमें कुछ ढील दी जाएगी तो कुछ प्रावधान कड़े भी किए जाएंगे। माना जा रहा है कि लॉकडाउन 3 में वर्तमान में लागू लॉकडाउन 2 के कुछ नियमों में कुछ ढील दी जाएगी। अभी शादी समारोह में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है जिसे 50 तक बढ़ाया जा सकता है। सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को लेकर नियम में किसी बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। दुकानों को खोलने के समय में कुछ बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में सब्ज़ी, मांस-मछली व अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं की दुकानें सुबह 10 तक ही खुल रही हैं।

 
रेस्तरां और होटल या खाने की दुकान पर बैठकर खाने की अनुमति मिलती फिलहाल नहीं दिख रही है। वहां से रात 9 बजे तक ही खाना घर ले जाने की अनुमति जारी रहेगी, ऐसी उम्‍मीद है। वर्तमान में लागू शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के नाइट कर्फ्यू की अवधि कुछ कम की जा सकती है। संभव है कि इसे रात्रि नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

साल 2024 में 12000 करोड़ रुपए का यातायात जुर्माना, 9000 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में 6 बांग्लादेशियों और उनकी सहायता करने के आरोप में 2 भारतीय गिरफ्तार

Supreme Court : भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

योगी की नगरी में बनेगा 236 करोड़ रूपए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Punjab: आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गुरदासपुर से 2 लोग गिरफ्तार

अगला लेख