Corona virus के कारण कैलिफोर्निया में कठोर लॉकडाउन लागू

Webdunia
शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (19:32 IST)
लॉस एंजिल्स। इटली में कोरोना वायरस (Corona virus) से अब तक हुई मौतों की संख्या ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं 3 करोड़ 90 लाख से ज्यादा की आबादी वाले कैलिफोर्निया में कठोर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में इस संक्रमण से बचाव के लिए जल्द से जल्द एंटीमलेरियल दवाएं लाई जा रही हैं।

उन्होंने गुरुवार को चीन पर आरोप लगाया कि चीन में कई महीने पहले फैले कोरोना वायरस के बारे में उस देश द्वारा जानकारी नहीं देने के कारण पूरी दुनिया आज बड़ी कीमत चुका रही है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने चेतावनी दी कि यदि वायरस दुनियाभर में फैल गया तो लाखों लोगों की जान को खतरा हो सकता है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा कि राज्य में गुरुवार शाम से लॉकडाउन लागू होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यदि लोग परामर्शों का पालन करें और लोगों से संपर्क न करें तो हम 12 सप्ताह में कोरोना वायरस का देश से खात्मा कर सकते हैं।

अर्जेंटीना में राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने देशभर में शुक्रवार से 31 मार्च तक एहतियातन लॉकडाउन की घोषणा की। राजधानी रियो डि जेनेरियो अपने प्रसिद्ध बीच, रेस्तरां और बार अगले 15 दिनों तक बंद रखेगा। इटली में गुरुवार को 427 लोगों की मौत होने के बाद यूरोप में मृतकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली।

आधिकारिक गणना के अनुसार, इटली में कोरोना वायरस से अब तक 3,405 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। चीन ने आधिकारिक तौर पर अब तक 3,248 मौतों की पुष्टि की है। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 108 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या 327 पहुंच गई।

गणना के अनुसार, पूरे विश्व में 158 देशों में अब तक इस संक्रमण से 9,800 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी, जबकि 232,650 लोग संक्रमित हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने चेतावनी दी है कि अगर हम जंगल की आग की तरह विषाणु को फैलने देते हैं खासकर दुनिया के गरीब देशों में तो इससे लाखों लोगों की मौत हो सकती है।

ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा, यह चीन के जिस क्षेत्र में फैला था वहीं तक सीमित रह सकता था। और उन्होंने जो किया उसके लिए दुनिया निश्चित रूप से बड़ी कीमत चुका रही है। इटली में संक्रमण से मौतों की संख्या में भारी वृद्धि के मद्देनजर प्रधानमंत्री ज्युसेप कोंते ने देशभर में लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उसके बाद पूरे यूरोप में 3 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है।

इस वायरस के संक्रमण से कोई अछूता नहीं है। ईयू-ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बारनियर, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय और अमेरिका के लगभग 6 एनबीए खिलाड़ियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। महामारी के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को संभालने के लक्ष्य से यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने बुधवार देर शाम घोषणा में कहा कि वह 750 अरब यूरो की बांड खरीदारी योजना ला रही है।

अमेरिका के वित्तमंत्री स्टीवन मेनुचिन ने संसद से एक लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर का आपातकालीन प्रोत्साहन पैकेज पारित करने का आग्रह किया। नाइजीरिया के शहर लागोस ने स्कूल बंद करने की घोषणा की जबकि बुर्किना फासो में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई।

वहीं रूस में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक बुजुर्ग महिला की मौत होने के साथ ही देश में पहली मौत दर्ज की गई। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने देश में प्रवासियों के आगमन पर प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही वे संक्रमण की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More