लखनऊ। उत्तरप्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए योगी सरकार कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रही है और जिसके चलते कड़ाई से लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के बाद भी जो लोग नहीं मान रहे हैं, उन पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई भी कर रहा है।
इसी के चलते सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी तेजी से की जा रही है। इस कार्रवाई से 3 करोड़ 67 हजार रुपए का जुर्माना भी लोगों से वसूला गया है, साथ ही साथ विधिक कार्रवाई भी की गई है।
प्रेस वार्ता के दौरान 'वेबदुनिया' संवाददाता को जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि अभी तक धारा 188 सीआरपीसी के अंतर्गत लॉकडाउन के उल्लंघन के 7,177 मुकदमे दर्ज करते हुए लगभग 22,705 लोगों को बुक किया गया है, साथ ही 5,263 बैरियर स्थापित किए गए हैं।
करीब 8,81,000 वाहन चेक करते हुए 1,81,000 वाहनों का चालान कर करीब 13,000 वाहन सीज किए गए हैं और 3 करोड़ 67 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है। बॉर्डर सील कर दिए गए हैं, साथ ही अंतरराज्यीय व अन्य प्रदेशों के साथ जो बॉर्डर हैं, वे भी सील कर दिए गए हैं। अब कहीं से आवागमन की कोई गुंजाइश नहीं है। (फ़ाइल चित्र)