कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि ग्रीन जोन में लॉकडाउन में छूट जरूर दी गई है। लॉकडाउन 3.0 में कई गैर जरूरी सामानों की बिक्री की इजाजत दी गई है।
इसके बाद अब आप मोबाइल फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, लेकिन यह छूट सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में दी गई हैं।
सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार गैर जरूरी सामानों की बिक्री की अनुमति सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में दी गई है। रेड जोन वाले इलाकों में इन सेवाओं पर अभी भी रोक जारी है। गृह मत्रांलय ने रेड जोन वाले इलाकों में किसी भी तरह की राहत नहीं दी है। इन इलाकों में वैसे ही लॉकडाउन जारी रहेगा जैसा अब तक था।
इससे पूर्व अप्रैल में सरकार ने ई-कॉमर्स के कंपनियों के जरिए जरूरी सामानों की अनुमति दे दी थी। अब रेज जोन इलाकों को छोड़कर बाकी जगह पर गैर जरूरी सामान खरीदने की भी अनुमति दी गई है। सरकार ने 130 जिलों को रेड जोन में शामिल किया है, जहां पूरी तरह से लॉकडाउन जारी रहेगा।