Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (02:19 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। घातक कोरोना वायरस मंगलवार देर रात तक दुनियाभर में 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31 लाख के पार पहुंच गया है। 9 लाख से ज्यादा ऐसे भी मरीज हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में कोरोना से 934 लोगों की मौत हुई है, जबकि 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 16 हजार 431 लोगों की मौत
-विश्वभर में 31 लाख 20 हजार 711 लोग कोरोना से संक्रमित 
-पूरे विश्व में 9 लाख 47 हजार 190 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ

-भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 30,200 हुए
-देश में कोरोना वायरस ने अब तक 947 लोगों की जान ली
-भारत में 7000 से अधिक लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए
 
-महाराष्ट्र में 729 नए मामले कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार 
-मंगलवार देर रात तक महाराष्ट्र में 9,318 कोरोना संक्रमित 
-राज्य में 31 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 400 हुई 
-1,388 लोग संक्रमण मुक्त, 7,530 लोगों का उपचार जारी 
 
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले
-जयपुर में 26, जोधपुर में 25, कोटा में 24, अजमेर में 11 नए केस
-मंगलवार को 2 और संक्रमितों की मौत, कुल मौतों का आंकड़ा 52 हुआ 
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2364 हुए
 
-उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले
-राज्य में कोरोना का आंकड़ा 2053 पहुंचा, 3 की मौत
-उप्र में अब तक कोरोना 34 लोगों की जान ले चुका है 
-राज्य में 60 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित 
 
-पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 14,079 मामले, 301 लोगों की मौत
-पाक में श्रमिकों के लिए 700 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी 
-3,233 मरीज पाकिस्तान में जानलेवा वायरस से ठीक हुए
 
-गुजरात की 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को हराया
-भावनगर की बुजुर्ग महिला की 10 जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई
-वृद्ध महिला 36 दिनों तक अस्पताल रहीं, 11वीं रिपोर्ट में नहीं निकला कोरोना
 
-मुंबई में कोरोना के 393 नए मामले, 25 लोगों की मौत
-मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 5,982 पर पहुंचा, कुल 244 मौतें
-मंगलवार को 431 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया
-अब तक मुंबई महानगर में 1232 कोरोना मरीज उपचार के बाद ठीक हुए
-मुंबई में स्पाइसजेट के इंजीनियर में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि
 
-गुजरात में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आए
-राज्य में कुल 3,774 संक्रमित और मृतक संख्या 181 हुई
-गुजरात में मंगलवार को कोरोना से 19 लोगों की मौत 
-अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल के 3 डॉक्टर संक्रमित
 
-बीएसएफ के 14 जवानों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
-छत्तीसगढ़ में तैनात हैं सीमा सुरक्षा बल के जवान 
-सीमा सुरक्षा बल के जवान 2 दिन पहले ही आगरा पहुंचे थे
-बिहार में मंगलवार को 13 नए मामले, कुल संक्रमित 359
 
-तमिलनाडु में कोरोना का कोहराम, आंकड़ा 2000 से पा
-मंगलवार को आए 121 नए मामले, कुल संक्रमित 2058
-पंजाब में  12 और मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 342 हुई
-लद्दाख में 2 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 पर पहुंची 
Corona Virus
-दिल्ली में पहले 1,000 मामले 42 दिन में, अंतिम 1,000 मामले 8 दिनों में
-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 दिनों में 2,000 से 3,000 हुई
-कोरोना से दिल्ली में 55 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की मौत
-तेलंगाना में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए
-राज्य में मामलों की कुल संख्या 1,009 हुई
 
-कोका-कोला इंडिया कोविड-19 से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए देगा 
-RBI कर्मचारी PM-Cares में देंगे 7.30 करोड़ रुपए की धनराशि
-पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल को विकास खन्ना ने दी 1,000 पीपीई किट
-लता मंगेशकर ने पीपीई किट देने पर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना को धन्यवाद दिया
 
-ऑनलाइन नृत्य महोत्सव आयोजित करेंगी माधुरी दीक्षित
-लॉकडाउन के तनाव को कम करने के लिए माधुरी ने लिया फैसला
-माधुरी दीक्षित 2 दिनों तक ऑनलाइन सिखाएंगी नृत्य की विधाएं 
-महोत्सव 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस पर शुरू होगा 
-सरोज खान, फराह खान और पंडित बिरजू महाराज भी प्रस्तुति देंगे
Corona Virus

- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा है कि एम्स सहित अन्य केन्द्रीय संस्थानों तथा संबद्ध अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
- पाक में कोरोना वायरस के मामले 14,079, मृतकों की संख्या 300 के पार।
- थाईलैंड के छह नागरिकों को अस्पताल से मिली छुट्टी, चेन्नई जेल में भेजा गया।
- उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से कहा है कि वह ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना अपनाने की संभावना पर विचार करे ताकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले कामगारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को रियायती दाम पर खाद्यान्न मिल सके।
- केरल में पुलिसकर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर केक तक पहुंचाकर लोगों की मदद कर रहे।
- अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी की हिरासत में भारतीय हुआ कोविड-19 से संक्रमित।
- बेंगलुरु में उपद्रवियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए।
- कर्नाटक में कोरोना वायरस के 8 नए मामले; संक्रमितों की संख्या 520 हुई।
- भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल ने राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन का समर्थन किया। 
- उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को निर्देश दिया है कि वैयक्तिक सुरक्षा उपकरणों का तर्कसंगत उपयोग करने का सुझाव दिया जाये ताकि देश के गैर कोविड इलाज वाले क्षेत्रों में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट्स उपलब्ध कराये जा सकें।
- दिल्ली में नीति आयोग की इमारत 48 घंटे के लिए सील, निदेशक स्तर के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया फैसला
- तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर अगले साल तक भी कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं हो पाता तो फिर एक साल के लिए स्थगित किए गए तोक्यो 2020 खेलों को रद्द कर दिया जाएगा।
Corona Virus
- ब्रिटेन ने स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों के लिए पेश की 60,000 पौंड की नई बीमा योजना
- संत कबीर नगर में दो और कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या 23 हुई
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का तेजी से फैलना जारी, 82 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 1259 पहुंची।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह बढ़कर 2328 हो गई।
- महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे लगभग 2,000 छात्रों को वापस लाने के लिए वहां 100 बसों को भेजने का फैसला किया है।
- ओडिशा में मंगलवार को सात लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 118 हो गई।
- यादवपुर विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है जो खांसने वाले व्यक्ति के कोरोना वायरस वाहक होने के संबंध में विश्लेषण कर सकेगा।
-भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29435 हुई, 934 लोगों की मौत
-24 घंटों के दौरान देश में अब तक सर्वाधिक 62 लोगों की मौत 1543 नए मामले सामने आए
 
- दिल्ली के बाबू जगजीवन राम अस्पताल का एक और डॉक्टर और 5 अन्य कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि। इसके साथ ही जहांगीरपुरी स्थित इस अस्पताल के करीब 65 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि।
 
-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख11 हजार 25 लोगों की मौत
-पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 30 लाख 55 हजार 132 
-कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 9 लाख 17 हजार 432 
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,330 हुई, 113 लोगों की मौत
-पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की जान गई
-राज्य के कुल 52 में से 27 जिलों के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
-दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के डीएम राहुल सिंह के निजी सचिव कोरोना संक्रमित
-निजी सचिव के अलावा जिला मजिस्ट्रेट भी पृथक-वास में गए  
-पंजाब में नांदेड़ से लौटे 8 तीर्थयात्री कोरोना वायरस से संक्रमित, कुल मामले 330 हुए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में 643 मरीजों में से 94 की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1466 पर पहुंचा