विदेशों से बड़ी मात्रा में कोरोना मरीजों के सहायतार्थ उमड़ी मदद, सरकार ने बनाया उच्चस्तरीय समूह

Webdunia
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (19:32 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड महामारी के भीषणतम रूप लेने के मद्देनजर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, रूस, सऊदी अरब आदि अनेक देशों से बड़ी मात्रा में मदद आनी शुरू हो गई है तथा सरकार ने उसे देश के विभिन्न भागों में पहुंचाने के लिए एक उच्चस्तरीय अंतरमंत्रालयीन समूह का गठन किया है। 
सूत्रों के अनुसार विदेशों से भारत को मदद के लिए तमाम देशों ने घोषणाएं की हैं और कई देशों से मदद सामग्री आनी शुरू भी हो गई है।

ALSO READ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान आयोजित
 
सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन ने भारत को 495 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 120 नॉन इन्वेसिव वेंटिलेटर इस सप्ताह भेजने की घोषणा की है। इनमें 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगलवार को भारत में पहुंच चुके हैं। फ्रांस ने 2 चरणों में राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया है। वह इस सप्ताह 8 बड़े ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगा और द्रवीकृत ऑक्सीजन, 28 श्वसन यंत्र एवं उससे संबंधित सामग्री तथा 200 इलेक्ट्रिक सीरिंज पुशर प्रदान करेगा। दूसरे चरण में अगले सप्ताह वह 5 द्रवीकृत ऑक्सीजन के कंटेनर प्रदान करेगा।

ALSO READ: UP : योगी आदित्यनाथ का ऐलान, कोरोना मरीजों को मुफ्त मिलेगा Remdesivir इंजेक्शन
 
आयरलैंड ने इस सप्ताह 700 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देने और जर्मनी ने 3 माह में सचल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 120 वेंटिलेटर, 8 करोड़ से अधिक केएन95 मास्क प्रदान करने तथा भारतीय चिकित्सकों के लिए टेस्टिंग एवं कोरोनावायरस की आरएनए सीक्वेंसिंग पर एक वेबिनार करने का प्रस्ताव किया है। भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने 23 सचल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र जर्मनी से आयात करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने आज घोषणा की है कि उनका देश भारत को 500 वेंटिलेटर, दस लाख सर्जिकल मास्क, 5 लाख पी2 एवं एन95 मास्क, 1 लाख चश्मे, 1 लाख जोड़ी दस्ताने एवं 20 हजार फेस शील्ड भेजेगा। कुवैत एवं रूस ने निजी एवं अन्य माध्यमों से कोविड मेडिकल आपूर्ति का प्रस्ताव किया है।

ALSO READ: एअर इंडिया विमान के चालक दल का सदस्य कोरोना संक्रमित, ऑस्ट्रेलिया ने बंद की भारत से विमानों की आवाजाही
सूत्रों ने बताया कि सिंगापुर से 500 बाईपैप, 250 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं अन्य मेडिकल आपूर्ति, सऊदी अरब ने 80 टन द्रवीकृत ऑक्सीजन, हांगकांग ने 800 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, थाईलैंड ने 4 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक, संयुक्त अरब अमीरात ने 6 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर देने की घोषणा की है।
 
अमेरिका में सरकार और कॉर्पोरेट जगत दोनों की तरफ से भारत को भरपूर मदद की आवाजें उठी हैं। अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत को ऑक्सीजन परिवहन, ऑक्सीजन उत्पादन की बड़ी एवं छोटी इकाइयां, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन आपूर्ति से जुड़े उपकरणों की दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में विवरण अंतिम समाचार मिलने तक तैयार किया जा रहा था। अमेरिकी सरकार इन सामग्रियों को भारत पहुंचाने के लिए भी तैयारी कर रही है।

ALSO READ: बढ़ते कोरोना मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- राष्ट्रीय संकट पर मूक दर्शक बने नहीं रह सकते

सूत्रों ने यह भी बताया कि अमेरिका ने कोविड के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, त्वरित टेस्टिंग किट एवं पीपीई के वाणिज्यिक आपूर्तिकर्ताओं की पहचान की है जो भारत को तुरंत आपूर्ति कर सकें। अमेरिका अपने स्रोतों को भारत के लिए सीधे खरीद के लिए उपलब्ध करा रहा है। अमेरिका कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट के लिए फिल्टरों की आपूर्ति को मंजूरी देगा। अमेरिका अगले 2 माह में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के 1 करोड़ डोज अन्य देशों के लिए उपलब्ध कराने की स्थिति में होगा। उसके अनुरूप वह भारत को भी टीका उपलब्ध कराने की योजना बनाएगा। क्वॉड वैक्सीन इनिशिएटिव के तहत अमेरिका भारत में टीका निर्माता बॉयोई को वर्ष 2022 के अंत तक 1 अरब टीके बनाने के क्षमता हासिल करने के लिए वित्तपोषण करेगा।
 
अमेरिका के निजी क्षेत्र से भी भारत को कोविड सहायता की घोषणाएं हुईं हैं। गूगल ले गिवइंडिया एवं यूनिसेफ को अधिक जोखिम वाले सामुदायिक समूहों की मदद के लिए 135 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। गिलीड ने एचएलएल को रेमडेसिविर के मुफ्त 1 लाख इंजेक्शन तुरंत देने, 31 मई तक 2 लाख इंजेक्शन अतिरिक्त देने का वादा किया है। गिलीड भारत में इस इंजेक्शन के उत्पादन के लिए कच्चा माल भी उपलब्ध कराएगी। अमेरिका भारत रणनीतिक साझीदारी मंच ने 12 आईएसओ ऑक्सीजन परिवहन कंटेनर, 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर देने की घोषणा की है। वह भारत को आईसीयू बेड, कोविड टेस्ट किट, एन95 मास्क एवं अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराएगा।  प्रॉक्टर एंड गैम्बल 50 करोड़ रुपए के अनुदान से 5 लाख भारतीय नागरिकों के टीकाकरण में योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया है।

 
कंपनी ने कहा है कि उसका प्रत्येक कर्मचारी 100 भारतीयों के टीकाकरण में योगदान देगा। इसके अलावा कंपनी भारत में अपने 5 हजार कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के टीकाकरण की लागत भी वहन करेगी। अमेरिका चेंबर ऑफ कामर्स ने भारत एवं अन्य देशों में एस्ट्राजेनेका टीके के कई लाख डोज उपलब्ध कराने की बात कही है। माइक्रोसॉफ्ट, ऐपल, एमेजन ने भी मदद का ऐलान किया है। एमेजन ने सिंगापुर से 8,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं 500 बाइपैप मशीनें पुणे स्थित कोविड रिस्पांस सेंटर को देने और एमेजन इंडिया ने 1,500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं अन्य उपकरण खरीदकर भारतीय अस्पतालों को देने का ऐलान किया है। डेलायट ने 12 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन जेनेरेटर देने की तैयारी शुरू कर दी है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Junior doctors will return to work in Kolkata on Saturday, will not work in OPD

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

अगला लेख
More