खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय स्थित एक कॉलोनी के निजामुद्दीन मरकज से लौटे एक व्यक्ति के एक ही परिवार के 8 लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण पाया गया है। इस तरह यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है, जिनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभिषेक गहलोद ने बताया कि सहकार नगर कॉलोनी के एक ही परिवार के 8 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी परिवार का 49 वर्षीय एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के उपरांत हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर खरगोन लौटा था।
22 मार्च को उसके यहां आने की सूचना अनाधिकृत रूप से मिलने पर उसे तथा उसकी पत्नी को 31 मार्च को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।
चार अप्रैल को नूर मोहम्मद की 70 वर्षीय मां का निधन हुआ था और कल रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह यहां कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हो गई है, जिनमें से दो की मृत्यु हो चुकी है।