Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केरल में 1 दिन में 20 हजार से ज्यादा Corona केस

हमें फॉलो करें केरल में 1 दिन में 20 हजार से ज्यादा Corona केस
, शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (18:29 IST)
तिरुवनंतपुर। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक केरल में कोरोना के 20 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, 16 हजार 856 लोग बीमारी से स्वस्‍थ्‍ हुए हैं, जबकि 114 लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर बड़ी खबर, Vaccination के बाद बनी हर्ड इम्यूनिटी भी Delta Variant पर नाकाम
राज्य में फिलहाल 1 लाख 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 18 हजार 394 तक पहुंच चुका है। अब राज्य में रिकवर हुए लोगों की संख्‍या 34 लाख 53 हजार 174 हो गई है।

वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण : केरल में वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण की खबरें आ रही हैं। केरल के करीब 9 जिलों में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कई लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक संक्रमण के ऐसे 40 हजार केस सामने आ चुके हैं।

इसमें भी पथनमथिट्टा जिले की रिपोर्ट सबसे ज्यादा चिंताजनक है। यहां वैक्सीन की एक डोज लेने वाले 14 हजार 974 लोग, जबकि दोनों डोज लेने वाले 5 हजार 42 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्‍विटर का बड़ा कदम, मनीष माहेश्वरी को ट्‍विटर इंडिया से हटाया