कर्नाटक में Corona के 32218 नए मामले, 353 और मरीजों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (21:59 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से होने वाली मौतें कम होकर 353 हो गईं। राज्य में कोविड-19 के 32,218 नए मामले सामने आए, जबकि ठीक होने के बाद 52,581 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 23,67,742 है, जबकि मृतक संख्या 24,207 है। राज्य में पिछले तीन दिनों के दौरान क्रमश: 548, 468 और 525 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में शुक्रवार को सामने आए 32,218 नए मामलों में से, 9,591 अकेले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए और शहर में 26,956 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,14,238 है। संक्रमण की दर 24.22 प्रतिशत थी, वहीं मृत्यु दर (सीएफआर) 1.09 प्रतिशत है।

वहीं तिरुवनंतपुरम से प्राप्त खबर के अनुसार, केरल में शुक्रवार को कोविड​​​​-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट देखी गई है। राज्य में कोविड-19 के 29,673 नए मामले सामने आए जिसमें 129 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,63,577 हो गई।

राज्य सरकार ने कहा कि 142 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,994 हो गई। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 30,491 नए मामले और 128 मौतें हुई थीं। शुक्रवार को 41,032 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 19,79,919 हो गई, जबकि 3,06,346 का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है।

वहीं श्रीनगर से प्राप्त खबर के अनुसार राज्य में कोविड-19 के 3,848 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,63,905 हो गई, जबकि 43 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,465 हो गई। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 49,893 मरीजों का संक्रमण का उपचार चल रहा है, जबकि 2,10,547 मरीज अभी तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

इंफाल से प्राप्त खबर के अनुसार मणिपुर में कोविड-19 के 656 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42,565 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि वहीं 15 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 661 हो गई। राज्य में वर्तमान में 6,298 मरीज उपचाराधीन हैं।

आंध्र प्रदेश में 20937 और मेघालय में 828 नए मामले : आंध्र प्रदेश और मेघालय में कोविड-19 के क्रमशः 20,937 और 828 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 104 लोगों की मौत हो गई।
ALSO READ: 10 राज्यों के 54 DM के साथ बैठक में बोले PM मोदी- धूर्त और बहुरूपिया है Coronavirus
राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,42,079 हो गई। वहीं 13,23,019 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल 9,904 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 2,09,156 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले से सबसे ज्यादा 3,475 मामले सामने आए हैं।
ALSO READ: Coronavirus महामारी के दौर के 10 सबक, आपने नहीं सीखे क्या?
वहीं मेघालय में संक्रमण से 25 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 414 हो गई। वहीं 828 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,755 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मेघालय में फ़िलहाल 6,861 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 20,480 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि राज्य में अब तक 4.33 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई है। इनमें से 83,000 से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक मिली है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More