Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IRCTC से होना थी बुकिंग, वेबसाइट नहीं कर रही काम, आया रेलवे का जवाब

हमें फॉलो करें IRCTC से होना थी बुकिंग, वेबसाइट नहीं कर रही काम, आया रेलवे का जवाब
, सोमवार, 11 मई 2020 (16:40 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे कोरोना काल के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 12 मई से शुरू होने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन ही की जा सकती थी। शाम 4 बजे यह बुकिंग शुरू होना थी, लेकिन बुकिंग के लिए वेबसाइट खुल ही नहीं रही थी।
 
खबरें आई कि कहीं IRCTC की वेबसाइट हैक या क्रैश तो नहीं हुई। भारतीय रेलवे ने एक ट्‍वीट कर इसका स्पष्टीकरण दिया। रेलवे ने ट्‍वीट में कहा गया कि IRCTC की वेबसाइट हैक या क्रैश नहीं हुई है, बल्कि डेटा  अपलोड होने में समय लग रहा है। रेलवे ने कहा कि थोड़ी देर में वेबसाइट काम करने लगेगी। रेलवे ने कहा कि शाम 6 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी। 
webdunia
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown : ऑडी इंडिया ने शुरू की ऑनलाइन बिक्री