Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona की तीसरी लहर की आशंका, पटनायक ने दिए ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने के निर्देश

हमें फॉलो करें naveen patnaik
, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (23:49 IST)
प्रमुख बिंदु
  • नवीन पटनायक ने दिए ऑक्सीजन प्लांट चालू रखने के निर्देश
  • ओडिशा में कोरोना तीसरी लहर की आशंका
  • कार्यबल का गठन किया
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अगस्त के अंत में कोविड-19 की आशंकित तीसरी लहर के मद्देनजर मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि राज्य के 20 जिला मुख्यालय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट चालू रहे।

 
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 2 अधिकारियों को विशेष रूप से ऑक्सीजन प्लांट के उत्पादन और प्रबंधन कार्य के निरीक्षण के लिए नियुक्त किया गया है। अन्य राज्यों को तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ओडिशा सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार एके त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक कार्यबल गठित किया है।

 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के स्टील उत्पादकों ने महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगभग 47,800 मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UNSC: भारत ने यूएन में दुनिया को दिया ‘संदेश’ तो पाकिस्‍तान ने फि‍र रोया ‘राग कश्‍मीर’