Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में कोरोनावायरस विस्फोट, 110 नए मरीज, 5 दिन में 5 गुना हो गई मरीजों की संख्या

मंडराया तीसरी लहर का खतरा

हमें फॉलो करें इंदौर में कोरोनावायरस विस्फोट, 110 नए मरीज, 5 दिन में 5 गुना हो गई मरीजों की संख्या
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (08:33 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। नए वर्ष पर  और धार्मिक मेलो-ढेलों में हुई लापरवाही के नतीजे अब संक्रमितों के रूप में सामने आ रहे हैं। रविवार को शहर में 110 नए मामले सामने आए। 206 दिनों बाद संक्रमितों का आंकड़ा दहाई में सामने आया है।

शहर में पिछले दिनों हुए मेलों और धार्मिक आयोजनों में लोगों की लापरवाही साफ नजर आई थी। इनमें कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी थीं।

शहर में 5 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 गुना हो गई है। रविवार को यह संख्या 438 तक हो गई है। कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन समित ने फैसला लिया है कि इस बार 8 कोविड सेंटर में 2500 बेड्‍स की व्यवस्था की जाएगी।

साथ ही आज से ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो जाएंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राधास्वामी कोविड केयर सेंटर आज से शुरू किया जा रहा है।

77 प्रतिशत को लगे दोनों डोज : कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दिसंबर 2021 में सामने आए कुल 439 संक्रमितों में 77 प्रतिशत से लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर जिले में दिसंबर 2021 में सामने आए कुल 439 संक्रमित में 20 फीसदी यानी 88 (48 पुरुष और 40 महिला) संक्रमित ऐसे भी है जिन्हे कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा है। जबकि ढाई प्रतिशत यानी 11 संक्रमित (5 पुरुष और 6 महिला) ऐसे भी पाए गए जिन्हें संक्रमित होने के समय वैक्सीन एक डोज लगा हुआ था।

इसी महीने यहां उपचार के दौरान जिन दो वृद्ध संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है उन्हें भी वैक्सीन के दोनों डोज लगे हुए थे। आधिकारिक आंकड़े बताते है कि दिसंबर 2021 में हुए संक्रमित में सर्वाधिक वे नागरिक शामिल है जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग की है।

कुल 439 संक्रमितों में 21-40 आयु वर्ग की हिस्सेदारी 46 प्रतिशत से ज्यादा यानी 202 (119 पुरुष और 83 महिला) रही। आयु वर्ग के लिहाज से 41-60 वर्ष के 24.60 प्रतिशत यानी कुल 108 (63 पुरुष और 45 महिला) लोग संक्रमित हुए है। इसी तरह 61-80 आयु वर्ग के 57 नागरिक संक्रमित हुए है। 11-20 उम्र के 53 तथा शून्य से दस वर्ष उम्र के 19 संक्रमित बालक बालिकाएं संक्रमित हुए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड अटैक, जानिए कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम का हाल