इंदौर। कोरोना वायरस संक्रमण मामले में देश में हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। एक नजर में शहर की प्रमुख खबरें-
विशेषज्ञ डॉक्टरों को उपस्थित होने के निर्देश : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जिले के विशेषज्ञ चिकित्सकों कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए फोन पर निर्देश मिलने पर उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।
सुरक्षात्मक कदम के तहत जिला प्रशासन द्वारा पीपीई किट अस्पताल प्रबंधन को नियमित रूप से मुहैया कराए जा रहे हैं, जो इन डॉक्टर्स को दिए जा सकेंगे। निर्देशों के मुताबिक लापरवाही किए जाने पर नेशनल मेडिकल कमीशन ऐक्ट-2019 की धारा-27 के तहत इसे Professional And Ethical Misconduct की श्रेणी में माना जाकर रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण तथा प्रैक्टिस से प्रतिबंध आदि की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
केंद्रीय दल की वीडियो कॉन्फेंसिंग पर चर्चा : केंद्रीय दल आईएमसीटी के टीम लीडर अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष लिखी ने शनिवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए इंसिडेंट कमांडरों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, आईजी विवेक शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, दल के अन्य सदस्यगण, चिकित्सा अनुसंधान विशेषज्ञ, इंसीडेंट कमांडर गण व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लिखी ने इंसीडेंट कमांडरों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सर्वे, स्क्रीनिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेंपलिंग, टेस्टिंग से लेकर कोरोना मरीजों के संस्थागत क्वारंटाइन तक की संपूर्ण व्यवस्थाओं के प्रबंधन पर फोकस करने के निर्देश दिए।
सीबी-नेट मशीन से कोरोना सैंपल की जांच : संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के मुताबिक इंदौर शहर राज्य में ऐसा पहला शहर है जहां सीबी-नेट मशीन के द्वारा कोरोना सैंपल की जांच शुरू की गई है। यह मशीन एमआरटीबी अस्पताल की आईआरएल लैब में लगाई गई है।
कुत्तों से परेशान सर्वे टीम : मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री हरीश बोयत और शासकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रवीण यादव के मुताबिक शहर में अब सुनसान इलाके में कर्मचारियों को कुत्तों का भय सताने लगा है।
कई दिनों से भुखे-प्यासे कुत्ते मुंह पर मास्क लगाए हुए कर्मचारियों को देखकर पीछे लग जाते हैं। कई कर्मचारियों को कुत्तों ने काट भी लिया है। प्रशासन से भी कार्रवाई की अपील की गई है।
स्वस्थ होकर लौटे : इंदौर में इलाज के दौरान दो थाना प्रभारियों की कोरोना से मौत के बाद पुलिस महकमे के लिए अच्छी खबर सामने आई। इंदौर के खजराना थाना प्रभारी संतोषसिंह यादव स्वस्थ होकर आज घर लौटे। इंदौर के चोइथराम अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था। यादव ने सभी शुभचिंतकों और अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद किया।
निगम ने बांटे 3 लाख राशन पैकेट : निगम शहर में प्रतिदिन लगभग 23 हजार राशन पैकेट और 40 हजार भोजन पैकेट निशुल्क बांट रहा है। निगम ने अब तक 3 लाख 53 हजार राशन पैकेट और 10 लाख 50 हजार भोजन पैकेट नि:शुल्क बांट दिए हैं।
लॉकडाउन में राहत के लिए करना पड़ेगा इंतजार : शहर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले वक्त में भी इंदौर को लॉकडाउन से राहत मिलती दिखाई नहीं पड़ रही है, क्योंकि इंदौर में रेड जोन में है। जिस तरह से मामले बढ़े हैं, उन्हें नियंत्रण करने में यह कदम उठाना जरूरी है। केंद्र मंत्रालय की गाइड लाइन में येलो और ग्रीन सिटी को लॉकडाउन में ग्रीन सिग्नल मिला है।