Corona Update : फिर डरा रहा कोरोना, दिल्‍ली में संक्रमण के 2419 नए मामले, 2 और मरीजों की मौत

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2022 (00:35 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। जुलाई में सामने आए कुल मामले मार्च और जून के मामलों की तुलना में ज्यादा हैं। शुक्रवार को 20551 मामले सामने आए और 70 लोगों की मौत हो गई।इस बीच अकेले दिल्‍ली में संक्रमण के 2419 नए मामले आए और 2 लोगों की मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार को देशभर में कोरोनावायरस के 20551 मामले सामने आए और 70 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोविड-19 के 5.26 लाख मौतें और 4.41 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1.35 लाख एक्टिव मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में भारत में कोविड-19 के 5.67 लाख मामले दर्ज किए गए थे और 1,241 मौतें हुई थी। जुलाई में हुई मौतों की संख्या मई और जून के दौरान सामूहिक रूप से हुई मौतों के लगभग बराबर थी। राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन की कवरेज 205.59 करोड़ से अधिक हो गई है, जिसमें 10 करोड़ प्रिकॉशनरी डोज शामिल हैं।

इस बीच दिल्ली में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2419 नए मामले सामने आए। पिछले 6 माह में संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 2 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 12.95 फीसदी हो गई है।

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,793 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,327 पर पहुंच गई।

राजस्थान में 431 नए मामले, 2 और मरीजों की मौत : राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमित 2 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 431 नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को बारां और बीकानेर में कोरोनावायरस से संक्रमित एक-एक और मरीज की मौत हो गई। जिससे राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 9,589 हो गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 431 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज पाये गए हैं। जिससे राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 12,96,062 हो गई है। वहीं वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2607 हो गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मिले 431 संक्रमित मरीजों में राजधानी जयपुर में 171, उदयपुर में 52, जोधपुर में 39, दौसा में 25, अलवर में 15 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 153 मरीज संक्रमित मुक्त हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan War News : ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला Pakistan का बड़ा झूठ, भारत ने कहा कि तनाव को देना चाहता है सांप्रदायिक रंग

मुंबई 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तिहाड़ भेजा गया

कूटनीतिक मोर्चे पर बखूबी जंग लड़ रहे हैं विदेश मंत्री एस. जयशंकर

India Pakistan War : भारत पर हमले के लिए तुर्किए ड्रोन का इस्तेमाल, पाकिस्तान फिर हुआ बेनकाब

सिंधु जल समझौते पर विश्व बैंक ने दिया पाकिस्तान को झटका

अगला लेख
More