Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

COVID-19 in India : 2 दिन कम रहने के बाद फिर बढ़े Corona के सक्रिय मामले

हमें फॉलो करें COVID-19 in India : 2 दिन कम रहने के बाद फिर बढ़े Corona के सक्रिय मामले
, गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (12:34 IST)
नई दिल्ली। देश में 2 दिन तक कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी को मात देने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटे के दौरान इनमें कमी नजर आई और इस दौरान जहां 85,376 लोग कोरोना मुक्त हुए, वहीं 86,821 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों में 264 की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,12,585 पर पहुंच गई है। इसी अवधि में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या अब 52,73,202 हो गई है। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या 264 बढ़कर 9,40,705 हो गई है।

इससे पहले दो दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी आई थी। सक्रिय मामलों में मंगलवार को 15,064 और बुधवार को 7,135 की कमी दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे के दौरान 1,181 मरीजों की मौत हुई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 98,678 पर पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामले 16.67 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गए हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.53 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,327 कम होकर 2,59,462 रह गए हैं जबकि 481 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,662 हो गई है। इस दौरान 19,163 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,88,322 हो गई।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के दौरान मरीजों की संख्या में 121 की कमी हुई है और राज्य में अब 1,07,635 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,864 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,85,268 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 990 कम होने से सक्रिय मामले 58,445 रह गए। राज्य में अब तक 5,828 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,29,211 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : हाथरस गैंगरेप पर सियासी बवाल, राहुल और प्रियंका हाथरस के लिए रवाना