rashifal-2026

देशभर में 0.33 प्रतिशत Corona मरीज वेंटिलेटर पर, 2.03 प्रतिशत ICU में

Webdunia
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (20:35 IST)
नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 8,31,124 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से मात्र 2,717 मरीज वेंटिलेटर पर और साढ़े 16 हजार से अधिक मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। इस वक्त पूरे देश में 0.33 प्रतिशत यानी 2,717 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, 2.03 प्रतिशत यानी 16,545 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं और 3.49 प्रतिशत यानी 28,437 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के सभी सक्रिय मामलों का उपचार होम आइसोलेशन या विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। कुल सक्रिय मामलों में से 47,699 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं।

देश में कोरोना रिकवरी दर 77.15 प्रतिशत : देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 66,659 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर 77.15 प्रतिशत हो गई है, जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 30,37,151 हो गई है।

रिकवरी दर के मामले में दिल्ली सबसे आगे है। राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी दर 88 प्रतिशत है। इसके अलावा बिहार में रिकवरी दर 87 प्रतिशत, तमिलनाडु में रिकवरी दर 87 प्रतिशत,राजस्थान में 83 प्रतिशत, हरियाणा में 80 प्रतिशत और गुजरात में 81 प्रतिशत है।

इनके अलावा ओडिशा में रिकवरी दर 77 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 77 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 76 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 77 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 75 प्रतिशत, तेलंगाना में 75 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 73 प्रतिशत, कर्नाटक में 72 प्रतिशत, केरल में 72 प्रतिशत,पंजाब में 71 प्रतिशत, झारखंड में 66 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत है।

देश में कोरोना मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत : देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,096 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच कोरोना मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत हो गई है, जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 68 हजार के पार 68,472 हो गई है।

गुजरात में मृत्युदर 3.1 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 3.0 प्रतिशत है। इसके अलावा पंजाब में मृत्यु दर 2.9 प्रतिशत, दिल्ली में 2.5 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 2.2 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 2.0 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 1.9 प्रतिशत, तमिलनाडु में 1.7 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.6 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 1.5 प्रतिशत, राजस्थान में 1.3 प्रतिशत, हरियाणा में 1.1 प्रतिशत, झारखंड में 1.0 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 0.9 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.8 प्रतिशत, तेलंगाना में 0.6 प्रतिशत, ओडिशा में 0.5 प्रतिशत, बिहार में 0.5 प्रतिशत, केरल में 0.4 प्रतिशत और असम में 0.3 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में 3 सितंबर को सर्वाधिक 391 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके अलावा कर्नाटक में 104, तमिलनाडु में 92, उत्तर प्रदेश में 75,आंध्र प्रदेश में 75 और पंजाब में 72 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Iran Protests : ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, 16 जनवरी से शुरू हो सकता है ऑपरेशन

Indian Coast Guard की बड़ी कार्रवाई, भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू सदस्य हिरासत में

बिकनी इमेज बनाने से Grok AI का इंकार, imaginary characters पर नहीं लागू हुआ नियम, क्या बोले Elon Musk

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, LPG सिलेंडर में हुआ विस्‍फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नीदरलैंड के महापौर नागपुर की गलियों में खोज रहे अपनी मां, 41 साल पहले इस घटना ने कर दिया था अलग

सभी देखें

नवीनतम

bmc election results : 'मराठी मानुष' की राजनीति अब हाशिए पर, क्या 'ठाकरे' ब्रांड शिंदे के पास, कहां चूक गए उद्धव और राज

महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे ब्रांड का सूर्यास्त!, निकाय चुनाव में 40 साल बाद ढहा BMC का किला, उद्धव-राज ठाकरे की जोड़ी बेअसर

गौतम गंभीर सितांशु कोटक के साथ महाकाल के साथ बगुलामुखी मंदिर में कर रहे टीम इंडिया के लिए प्रार्थना (Video)

BMC चुनाव में गड़बड़ी, संजय राउत ने कहा- हजारों वोटरों के नाम गायब, EC की विश्वनीयता पर भी उठाया सवाल

iPhone पर मिल रही बंपर छूट, कम कीमत के साथ भारी डिस्काउंट

अगला लेख