India Coronavirus Update : देश में Corona संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 23 लाख के करीब, 15 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

Webdunia
मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (01:57 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दिनोंदिन विकट होती स्थिति के बीच सोमवार को देर रात तक 49 हजार से अधिक मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22.63 लाख के पार हो गई तथा 886 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 45 हजार से अधिक हो गई लेकिन राहत की बात यह है मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70 फीसदी के करीब पहुंच गई है।

विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 49,814 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,63,951 हो गई तथा मृतकों की संख्या 45,352 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की दर में निरंतर हो रही वृद्धि के बावजूद संक्रमण के नए मामले बढ़ने से देश में इस दौरान सक्रिय मामलों में 2,956 की बढ़ोतरी हुई जिससे इनकी संख्या 6,37,091 हो गई है।

राहत की बात यह है कि इस दौरान 45,953 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या भी 15,80,231 पर पहुंच गई। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर आज 69.79 फीसदी हो गई जो रविवार तक 69.21 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर 2.0 फीसदी पर ही बनी रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 54,859 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 15,35,743 हो गई थी। इसी अवधि में 1007 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,386 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 रह गई थी।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 9,198 नए मामले, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 7,665 मामले, एक अन्य दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में 5,914, कर्नाटक में 4267 मामले, उत्तर प्रदेश में 4,113 मामले, बिहार में 3,021 मामले, ओडिशा में 1,528 मामले तथा तेलंगाना में 1,256 नए मामले सामने आए। राजधानी दिल्ली के लिए राहत की बात यह रही कि सोमवार को फिर से एक हजार से कम यानी 707 नए मामले दर्ज किए गए जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसदी के पार चली गई।

सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 1,47,735 हो गई जो रविवार को 1,45,558 रही थी यानी सक्रिय मामलों में 2170 मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई जो चिंता का विषय है। पूरे देश में सबसे अधिक संक्रमण और मौत के साथ-साथ सक्रिय मामलों की सर्वाधिक संख्या भी महाराष्ट्र में ही है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2,35,525 हो गई तथा इस दौरान 80 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2,116 पहुंच गया है। इस अवधि में 6,924 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की तादाद 1,45,636 तक पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक आज 661 मामलों की बढ़ोतरी के साथ कुल 87,773 सक्रिय मामले हैं जो रविवार को 87,112 थे।

तमिलनाडु में 5,914 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के पार 3,02,815 तक पहुंच गई। राहत की बात यह है कि इस दौरान 6,037 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 2,44,675 हो गई। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 80.80 फीसदी पहुंच गई जो रविवार को 80.37 प्रतिशत रही थी। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में 237 की कमी आई है और यह घटकर 53,099 मामले रह गए। राज्य में इसी अवधि में 114 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,041 हो गई है।
कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,354 हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि इनमें से 5,218 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद आधे से अधिक यानी 99,126 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। इसी अवधि में 114 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,312 हो गई है। राहत की एक और बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 1,064 मरीजों की कमी आई, जिससे सक्रिय मामले घटकर 79908 रह गए।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख
More