Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ICICI, Go Digit, Flipkart ने की Corona स्वास्थ्य बीमा की पेशकश

हमें फॉलो करें ICICI, Go Digit, Flipkart ने की Corona स्वास्थ्य बीमा की पेशकश
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (16:59 IST)
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि वे मिलकर कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य बीमा की पेशकश करेंगे।

उन्होंने कहा कि इन पॉलिसी के तहत आसान दावा, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, कमरा या गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) का किराया, एम्बुलेंस सहायता और दूरस्थ सलाह का खर्च शामिल है।

एक संयुक्त बयान में इन कंपनियों ने कहा कि पॉलिसी खरीदने के लिए चिकित्सा परीक्षणों की जरूरत नहीं होगी और दावे की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी।

बयान के मुताबिक इस श्रेणी में दो पॉलिसी की पेशकश की गई है। पहली पॉलिसी की वार्षिक प्रीमियम राशि 159 रुपए है और इसके तहत ग्राहकों को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के सकारात्मक आते ही 25,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस पॉलिसी के तहत एम्बुलेंस सेवा सहित कुछ अन्य सहायता भी दी जाएगी।

दूसरी पॉलिसी की वार्षिक प्रीमियम राशि 511 रुपए है और इसके तहत एक लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब ‘इंडि‍गो’ ने ‘एयर विस्‍तारा’ से कहा… आजकल उड़ नहीं रहे हो?