Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग ने की आत्महत्या, रिपोर्ट आई 'नेगेटिव'

हमें फॉलो करें कोरोना लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग ने की आत्महत्या, रिपोर्ट आई 'नेगेटिव'
, बुधवार, 8 जुलाई 2020 (16:41 IST)
जयपुर। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के लक्षणों के चलते यहां के एक अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग ने बुधवार को दूसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने के कुछ ही मिनट बाद उनकी रिपोर्ट आई थी जो 'नेगेटिव' थी। बुजुर्ग को इसकी जानकारी नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान कैलाशचंद शर्मा (78) के रूप में की गई है। उन्हें वायरस के लक्षणों के बाद यहां राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने की दिक्‍कत थी। पुलिस के अनुसार वे दूसरे माले से खिड़की से कूद गए।

पुलिस के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमण के लिए उनका नमूना कल लिया गया था और इसकी रिपोर्ट बुधवार को आई जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल जैन ने कहा, बुजुर्ग के दूसरे माले से कूदने से पांच मिनट पहले ही अस्पताल को उनकी रिपोर्ट मिली जो 'नेगेटिव' थी। बुजुर्ग को यह पता नहीं था कि वे संक्रमित नहीं हैं। शर्मा को पहले एक अन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें आरयूएचएस अस्पताल भेजा गया।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक के मंत्री बोले, बेंगलुरु में इतने कोरोना मामले बढ़ जाएंगे उम्मीद नहीं थी