गुजरात से दहलाने वाली तस्वीर, वडोदरा के श्मशान में लगे अस्थियों के ढेर

Webdunia
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (15:57 IST)
बुधवार की ही बात है जब महाराष्ट्र के बीड़ से एक भयावह तस्वीर सामने आई थी, जिसमें 8 शवों का एक ही चिता बनाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। यह एक उदाहरण भर है। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल देश के कई कोनों से इस तरह की भयावह और मार्मिक तस्वीर सामने आ रही हैं।  
 
यहां हम बात कर रहे हैं वडोदरा की, जहां एक श्मशान घाट पर अस्थियों की पोटलियां रखी हुई हैं। कह सकते हैं कि इन्हें लेने वाला ही कोई नहीं पहुंचा होगा। पिछले साल भी कई स्थानों पर इस तरह ‍की अस्थियों को इकट्‍ठा करके नदियों में विसर्जित किया गया था। दुखद पहलू यह है कि 'मोक्षधाम' में रखी इन अस्थियों को कब पवित्र नदियों के जल का स्पर्श होगा। मृत्यु के बाद होने वाले कर्मकांड तो शायद ही इन्हें नसीब हो पाएं। 
 
दरअसल, कोरोना से हुई मृत्यु वाले शव से बहुत से मामलों में परिजन भी दूर रहते हैं। जैसे-तैसे उनका अंतिम संस्कार भी श्मशान घाट में काम करने वाले लोग ही करते हैं। कोरोना के डर से लोग अस्थि संचय के लिए श्मशान नहीं पहुंचते, जबकि बहुत से मामले ऐसे भी होते हैं, जिनके आगे-पीछे कोई नहीं होता। 
 
वडोदरा में ही एक श्मशान घाट की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जब कोई भी अस्थि संचय के लिए नहीं आता तो हम ही इन्हें इकट्‍ठा करके रख देते हैं। फिर कोई भी संस्था या फिर सरकारी तौर पर इन अस्थियों का विसर्जन किया जाता है। ये सिर्फ वडोदरा का ही मामला नहीं है, देश के हर हिस्से से इस तरह के डरावने समाचार आ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि वडोदरा से दिल दहलाने वाली एक और तस्वीर सामने आई थी, जब एक परिवार को अपने परिजन के शव को श्मशान ले जाने के लिए शववाहिनी या एंबुलैंस नहीं मिली। ताबड़तोड़ एक ठेले का इंतजाम किया गया और शव को किसी तरह अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। चूंकि श्मशान नगरवाड़ा क्षेत्र से डेढ़ किलोमीटर दूर खसवाड़ी इलाके में स्थित था, इसलिए परिवार के सदस्यों को डेढ़ किलोमीटर तक शव को ठेले से श्मशान घाट ले जाना पड़ा। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More