चेन्नई। देश में 2 महीने के लॉकडाउन के बाद यहां स्थित हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए 116 यात्रियों को लेकर इंडिगो एयरलाइंस की पहली उड़ान सोमवार को रवाना हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह उड़ान सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई और इससे पहले यहां महज 27 यात्रियों के साथ पहुंचने वाली भी यह पहली उड़ान थी।
मूल रूप से कुल 34 उड़ानें परिचालित किए जाने का कार्यक्रम था लेकिन उनमें से करीब 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं जिनमें कुछ उड़ानें कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के लिए थी। उन्होंने बताया कि केंद्र के फैसले के मुताबिक कुल 16 उड़ानों के दिन में यहां पहुंचने और यहां से 19 उड़ानों के जाने का कार्यक्रम है। हालांकि तमिलनाडु सरकार ने प्रतिदिन ऐसी 25 सेवाओं की मांग की थी।
आने-जाने वाले यात्रियों के लिए स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार से घरेलू उड़ान सेवाएं सीमित संख्या में बहाल करने की पिछले हफ्ते घोषणा की थी।
उन्होंने रविवार को कहा था कि चेन्नई हवाईअड्डा पर अधिकतम 25 उड़ानें आएंगी लेकिन वहां से दूसरे शहरों को जाने वाली उड़ानों की संख्या की कोई सीमा नहीं होगी। इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने दिशानिर्देश अधिसूचित किए, जिसमें यात्रियों के लिए 14 दिन पृथक-वास में रहना और प्रवेश के ई-पास शामिल हैं।(भाषा)