Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona time : 2 माह बाद विशेष विमान से लखनऊ पहुंचा, प्लेन से बाहर आते ही भावुक हुआ यात्री

हमें फॉलो करें Corona time : 2 माह बाद विशेष विमान से लखनऊ पहुंचा, प्लेन से बाहर आते ही भावुक हुआ यात्री
, रविवार, 10 मई 2020 (07:25 IST)
लखनऊ। कोरोना काल में विशेष विमान से लखनऊ पहुंचे हाजी मोहम्मद साजिद लखनऊ हवाई अड्डे के आगमन लाउंज से शनिवार को बाहर आते वक्त काफी भावुक हो उठे। वह शारजाह से एयर इंडिया के विशेष विमान से यहां पहुंचे थे।
 
रात में लगभग 10:30 बजे यात्रियों ने हवाई अड्डे से बाहर निकलना शुरू किया। हाजी मोहम्मद साजिद ने हवाई अड्डे की जमीन को चूमा। उस समय वहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी और मीडिया कर्मी मौजूद थे।
 
अयोध्या के रहने वाले हाजी मोहम्मद ने बताया कि वह पिछले दो महीने से विदेश में फंसे हुए थे। उन्हें अपने माता-पिता और देश की बहुत याद आ रही थी। उन्होंने परिवार से दोबारा मिलाने के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया। हवाई अड्डे पर भीड़ नहीं थी। केवल कॉफी और फल की एक-एक दुकान खुली हुई थी।
 
आगमन के बोर्ड पर केवल एक उड़ान के बारे में लिखा था और वह यही उड़ान थी जो शारजाह से आने वाली थी। हवाई अड्डे का पार्किंग एरिया भी सुनसान था। सीआईएसएफ के जवान हालांकि आगंतुकों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे थे।
 
एयर इंडिया की उडान से 182 भारतीय शनिवार शाम शारजाह से उत्तर लखनऊ पहुंचे। विमान चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर देर शाम करीब नौ बजे उतरा। हवाई अडडे के निदेशक ए के शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लखनऊ आने वाली यह पहली उडान है, जिससे विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है।
 
विमान के पहुंचने पर यात्रियों की हवाई अडडे पर ही चिकित्सकीय जांच की गई और उसके बाद उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया।
 
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया 7 मई से 13 मई के बीच 64 उडानों का संचालन करेगी और इनके जरिए लगभग 15000 भारतीयों को वापस लाया जाएगा, जो कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण विदेश में फंसे हुए हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 : इंदौर में सामने आए 78 नए मामले, पॉजिटिव मामलों की संख्या 1858