डोज लेने से पहले ऐसे पहचानें, वैक्‍सीन असली है या नकली, सरकार ने बताया तरीका

Webdunia
सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (12:19 IST)
नई दिल्ली, कोरोना से बचने के लिए आपने वैक्‍सीन लगवाई और आप निश्‍चिंत हो गए कि अब आपको वायरस छू भी नहीं सकता, लेकिन कुछ दिनों बाद अगर आपको यह पता चले कि जो वैक्‍सीन आपने लगवाई है वो नकली है तो कैसा महसूस होगा।

दरअसल, जैसे जैसे कोरोना की वैक्‍सीन जान बचाने का एकमात्र विकल्‍प होती जा रही है, वैसे वैसे बाजार में नकली वैक्‍सीन की आशंका भी बढ गई है।

इस‍ीलिए अब केंद्र सरकार असली कोरोना वैक्‍सीन की पहचान के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली? इस गाइडलाइन में अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक V तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी साझा की गई है।

इस गाइडलाइन की मदद से अब आप यह पहचान सकेंगे कि वैक्‍सीन कहीं नकली तो नहीं, और नकली वैक्‍सीन से बच सकेंगे।

अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने गत 2 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों और प्रधान सचिवों (स्वास्थ्य) को लिखे पत्र में कहा कि यह अनुरोध किया जाता है कि टीकों को उपयोग से पहले सावधानीपूर्वक प्रमाणित करने की आवश्यकता है।

पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए सेवा प्रदाताओं और निगरानी टीमों को इन विवरणों के बारे में सूचित किया जा सकता है और नकली टीकों की पहचान के लिए उचित परिश्रम सुनिश्चित किया जा सकता है।

कैसी होती है असली वैक्‍सीन
एक असली कोविशील्ड शीशी की बोतल पर गहरे हरे रंग में एसआईआई उत्पाद का लेबल शेड, उल्लिखित ट्रेडमार्क के साथ ब्रांड नाम और गहरे हरे रंग की एल्यूमीनियम फ्लिप-ऑफ सील होगी।

एसआईआई लोगो लेबल के चिपकने वाली ओर और एक अद्वितीय कोण पर मुद्रित होता है, जिसे केवल उन कुछ चुनिंदा लोगों द्वारा पहचाना जा सकता है जो सटीक विवरण से अवगत हैं। अक्षरों को अधिक स्पष्ट और पठनीय होने के लिए विशेष सफेद स्याही में मुद्रित किया जाता है। मापदंडों के अनुसार, पूरे लेबल को एक विशेष बनावट मधुकोश प्रभाव दिया गया है जो केवल एक विशिष्ट कोण पर दिखाई देता है।

कोवैक्सीन लेबल में नकल रोधी सुविधाओं में अदृश्य यूवी हेलिक्स (डीएनए जैसी संरचना) शामिल है जो केवल यूवी प्रकाश के तहत दिखाई देता है।

स्पुतनिक के मामले में यह आयातित उत्पाद रूस से दो अलग-अलग थोक निर्माण स्थलों से हैं और इसलिए, इन दोनों स्थलों के लिए दो अलग-अलग लेबल हैं जबकि सभी जानकारी और डिज़ाइन समान हैं, केवल निर्माता का नाम अलग है। अब तक सभी आयातित उत्पादों के लिए, अंग्रेजी लेबल केवल 5 एम्प्यूल पैक के कार्टन के आगे और पीछे उपलब्ध है, जबकि अन्य सभी ओर एम्प्यूल पर प्राथमिक लेबल सहित, रूसी में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More