Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 19 May 2025
webdunia

देश में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानिए राज्यों की तैयारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें covid 19 vaccines india
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (08:42 IST)
नई दिल्ली। देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण का ड्राई रन होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार से सभी राज्यों में शुरू होने वाले ड्राई रन को लेकर समीक्षा बैठक की। टीम का गठन कर दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो चुका है। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड के कोरोनावायरस रोधी टीके कोविशील्ड के भारत में सीमित आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की। 
 
क्‍या होता है ड्राई रन? : ड्राई रन वैक्सीनेशन को लेकर एक तरह की मॉक ड्रिल होती है। इसमें पूरी प्रक्रिया का पालन ठीक उसी तरह किया जाता है जैसा वैक्सीनेशन के लिए होती है। ड्राई रन में डमी वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान वैक्सीन को सेंटर तक ले जाने में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी को देखा जाता है। पूरी प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनीटरिंग की जाती है। 
चार राज्यों में किया गया था : केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इससे पहले देश के चार राज्यों के दो-दो जिलों में वैक्सीनेशन टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ड्राई रन किया गया था। 
covid 19 vaccines india
दुर्गम इलाकों में ड्राई रन : ड्राई रन सभी राज्यों की राजधानी में कम से कम तीन साइट पर होगा। कुछ राज्य उन इलाकों को भी ड्राई रन में शामिल करेंगे, जो दुर्गम हों और जहां सामान की आवाजाही में मुश्किल हो। महाराष्ट्र और केरल संभवत अपनी राजधानी के अलावा अन्य बड़े शहरों में ड्राई रन करेंगे।
ALSO READ: देश में टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी, Covishield के इमरजेंसी इस्तेमाल को मिली मंजूरी
ड्राई रन के दौरान यह देखा जाएगा कि टीकाकरण के लिए लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण, डाटा एंट्री, लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजने और टीका लगने के बाद इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण-पत्र जारी करने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही। मॉकड्रिल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी निरीक्षण करेंगे।
महाराष्ट्र :  महाराष्ट्र के चार जिलों में आज ड्राई रन कराया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने यह जानकारी दी। ये चार जिले हैं पश्चिमी महाराष्ट्र का पुणे, विदर्भ का नागपुर, उत्तरी महाराष्ट्र का नंददरबार और मध्य महाराष्ट्र का जालना जिला। हर जिले में तीन स्वास्थ्य केंद्र और 25 स्वास्थ्य कर्मी इस मॉक ड्रिल के लिए चुने गए हैं।
covid 19 vaccines india
दिल्ली में तीन जगह पर ड्राय रन : दिल्ली में मध्य जिले के दरियागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), शाहदरा जिले में गुरु तेग बहादुर अस्पताल और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल में टीकाकरण की मॉकड्रील होगा।
 
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल हो रहा है। राजधानी भोपाल के तीन सेटरों गोविंदपुरा सीएससी, गांधीनगर सीएससी,एलएन सिटी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का ड्राय रन सुबह 9 से 11 बजे के बीच किया जाएगा। 
उत्तरप्रदेश में व्यापक तैयारियां  : उत्तर प्रदेश के सहारा अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और एसजीपीआई में शनिवार को ड्राई रन होने जा रहा है।
 
बिहार में ड्राई रन : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ड्राई रन के लिए तीनों जिले में तीन-तीन केंद्रों को चुना गया है। पटना में मॉक ड्रिल के लिए शास्त्रीनगर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारी शरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दानापुर में सबडिविजनल अस्पातल को चुना गया है। जमुई में तीन स्कूलों में ये परीक्षण अभियान पूरा किया जाएगा।
 
जम्मू-कश्मीर के तीन जिले चुने गए : जम्मू-कश्मीर में तीन जिलों के 9 अस्पतालों में ड्राई रन होना है। जम्मू संभाग के एक जिले (जम्मू) और कश्मीर घाटी के दो जिलों (श्रीनगर और कुलगाम) में यह ड्राई रन होगा।
 
कर्नाटक के 5 जिलों में ड्राई रन : कर्नाटक में ड्राई रन के लिए पांच जिलों को चुना गया है। इनमें बेंगलुरु (यू), बेलागवी, कलाबुर्गी, मैसूर और शिवमोग्गा जिले शामिल हैं। प्रत्येक जिले में तीन लेवल पर ड्राई रन होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नई सुविधा, अब केवल 'मिस्ड कॉल' से हो जाएगी LPG सिलेंडर की बुकिंग