Disease X Could Bring Next Pandemic : दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) का भयानक रूप दे चुकी है। वायरस की डरावने रूप को देख चुकी दुनिया में अब नए वायरस का खतरा मंडरा रहा है। यूके के स्वास्थ्यकर्मी एक नई महामारी के लिए तैयार हो रहे हैं, इसे 'डिजीज एक्स' (Disease X ) कहा जाता है। स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यह नया वायरस 1918-1920 के स्पेनिश फ्लू जैसा ही विनाशकारी हो सकता है।
मीडिया खबरों के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी है कि इस संभावित नई महामारी में कोरोनावायरस की तुलना में 20 गुना अधिक मौतें होने की क्षमता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिजीज एक्स को अगली महामारी बताया है और कहा है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है।
5 करोड़ से ज्यादा मौतें : यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने एक गंभीर चेतावनी जारी की कि अगली महामारी (डिजीज एक्स) कम से कम 50 मिलियन लोगों (5 करोड़) की जान ले सकती है।
टीका बनाने की तैयारी : इस बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अज्ञात 'डिजीज एक्स' को लक्षित करने वाले टीके के विकास के प्रयास पहले ही शुरू कर दिए हैं। विल्टशायर में हाई सुरक्षा वाले पोर्टन डाउन प्रयोगशाला परिसर में किए गए शोध में 200 से अधिक वैज्ञानिक शामिल हैं।
25 परिवार निगरानी में : वैज्ञानिक 25 वायरस परिवारों की निगरानी कर रहे हैं। इसमें से प्रत्येक में हजारों व्यक्तिगत वायरस शामिल हैं। इनमें से कोई भी एक गंभीर महामारी में बदल सकता है। यह निगरानी उन वायरस को ध्यान में नहीं रखती है जो जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं। Edited by : Sudhir Sharma