Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बनाई थी शाही अंदाज में शादी की योजना, Lockdown में 16000 लोगों के सामने किया डिजिटल विवाह

हमें फॉलो करें बनाई थी शाही अंदाज में शादी की योजना, Lockdown में 16000 लोगों के सामने किया डिजिटल विवाह
, बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (17:49 IST)
नई दिल्ली। एक मशहूर कहावत है ‘जब लड़का-लड़की राजी, तो क्या करेगा काजी’। यह कहावत अविनाश और कीर्ति पर फिट बैठती है क्योंकि जब दोनों ने परिणय सूत्र में बंधने का फैसला किया तो देशव्यापी लॉकडाउन भी उन्हें रोक नहीं सका।
 
अविनाश और कीर्ति साढ़े तीन साल से एक-दूसरे को जानते हैं और उन्होंने शुरुआत में मध्यप्रदेश के सतना में शाही अंदाज में शादी करने की योजना बनाई थी जिसमें 8000 से अधिक मेहमानों को बुलाने की योजना थी। जब देशव्यापी बंद ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा तो दोनों ने डिजीटल माध्यम से शादी करने का फैसला किया।
 
उनकी शादी गाजियाबाद में वीडियो कॉल के जरिए हुई जबकि मुंबई में एक पुजारी ने अपने घर में शादी को विधिपूर्वक संपन्न कराया। मेहमानों ने दंपत्ति को अपने-अपने घरों से ऑनलाइन आशीर्वाद दिया।
 
अविनाश ने कहा कि हमने पहले ही इस अप्रैल में शादी करने का इरादा कर लिया था चाहे वह कैसे भी हो। इसलिए जब हमने ऑनलाइन शादी करने का फैसला किया तो दूसरी बार सोचा तक नहीं। 
 
दंपत्ति ने बताया कि शुरुआत में उनके माता-पिता हिचकिचा रहे थे, लेकिन उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि कोई भी रीति-रिवाज छोड़ा नहीं जाएगा और बाद में उनके माता-पिता राजी हो गए।
 
विवाह संबंधी एक प्लेटफॉर्म द्वारा आयोजित कराई इस शादी में 10 देशों के 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। समारोह के बाद मेहमानों को मिठाइयां तथा भोजन देने के लिए उनके घरों पर फूड डिलीवर किया गया।
 
भारत में शादी बड़ा समारोह होती है जिसमें आमतौर पर माता-पिता बढ़-चढ़कर खर्च करते हैं। सैकड़ों मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है और कई दिनों तक जश्न समारोह चलते हैं।
 
पिछले साल एक-दूसरे से ऑनलाइन मिलने वाले अविनाश  और कीर्ति दुनिया को यह साबित करना चाहते हैं कि प्यार कोई सीमा नहीं जानता।
 
दोनों ने अप्रैल में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में ‘डेस्टीनेशन वेडिंग’ करने की योजना बनाई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते अपनी योजनाएं बदलनी पड़ी। उन्होंने शादी डॉट कॉम की मदद से मेहमानों को ई-निमंत्रण पत्र भेजा।
 
अविनाश ने कहा कि हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों ने संगीत समारोह के लिए ऑनलाइन कई प्रस्तुतियां तैयार कीं। आखिरकार हमें एक ‘पंडितजी’ मिले जिन्होंने 100 से अधिक मेहमानों के सामने सभी रस्में अदा कराईं। 
 
उनके दोस्तों के अलावा ऑनलाइन की गई इस शादी के लाइव टेलीकास्ट को 16,000 से अधिक लोगों ने देखा। अविनाश अब लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि कीर्ति मुंबई में उसके साथ आकर रहने लगे और दोनों एक नए सफर की शुरुआत करें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 606 अंक उछला, निफ्टी 9,500 अंक के पार बंद