Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Delhi Unlock: दिल्‍ली आज से अनलॉक, जानिए नई शर्तों के बारे में

हमें फॉलो करें Delhi Unlock: दिल्‍ली आज से अनलॉक, जानिए नई शर्तों के बारे में
, सोमवार, 9 अगस्त 2021 (08:18 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रकोप घटने के साथ ही दिल्‍ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत आज सोमवार, 9 अगस्‍त से साप्ताहिक बाजारों को भी खोलने की अनुमति भी दिल्ली सरकार ने दे दी है। गरीब और जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि साप्ताहिक मार्केट भी खोलने पर भी विचार किया गया है तथा सरकार इस पर संवेदनशीलता जताएगी।

 
ट्वीट के जरिये केजरीवाल ने सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की बात दोहराते हुए कहा कि साप्ताहिक बाजारों पर ही गरीब और जरूरतमंद लोगों की रोजी-रोटी निर्भर होती है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है। दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों को भी पूरी क्षमता के साथ चलाए जाने का भी आदेश जारी किया गया है। मेट्रो में खड़े होकर सफर करने पर पाबंदी है। इसके साथ दिल्‍ली तकरीबन अनलॉक हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tokyo Olympics 2020 : आज स्वदेश लौटेंगे 'टोक्यो ओलंपिक के सितारे', भव्य स्वागत की तैयारी, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होगा कार्यक्रम