Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Delhi Coronavirus Update : दिल्ली में कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत

हमें फॉलो करें Delhi Coronavirus Update : दिल्ली में कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत
, शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (21:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 535 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 23.05 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 19.93 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड के 733 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले 7 महीने से अधिक समय में सबसे अधिक थे। दिल्ली में 26 अगस्त 2022 को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे।
 
गुरुवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी।
 
बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी। इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 26,536 पर स्थिर है।
 
दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों संख्या बढ़कर 20,13,938 हो गई है। शुक्रवार को 2,321 नमूनों की जांच की गई। भाषा Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : 'माफिया की सिट्टी-पिट्टी गुम...गीली हो रही है पैंट', बिना नाम लिए इस गैंगस्टर पर बरसे CM योगी