Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में भी खुली शराब की दुकानें, उड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल

हमें फॉलो करें दिल्ली में भी खुली शराब की दुकानें, उड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल
, सोमवार, 4 मई 2020 (13:20 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 9 बजे से शाम साढ़े छ: बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर इन दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए मार्शल तैनात करने का निर्देश भी दिया है। हालांकि कई शराब दुकानों के बाहर भीड़ लगी और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ाईं। लोग मास्क लगाए हुए जरूर दिखाई दिए। करोल बाग के एसएचओ मनिंदर सिंह ने कहा कि शराब की दुकान पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए हमने दुकान को बंद कर दिया है। कई जगहों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।
 
सरकार के एक अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं।
 
आदेश में आबकारी विभाग ने अधिकारियों से एल-7 लाइसेंस प्राप्त निजी दुकानों की पहचान करने को भी कहा है, जो एमएचए के निर्देशों को पूरा करती हों। अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
 
सरकार ने अभी केवल एल-7 और एल-8 लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों को ही शहर में बिक्री की अनुमति दी है, जो चार सरकारी एजेंसियों द्वारा चलाई जाती है।
 
अधिकारी ने कहा कि मॉल और बाजार में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। सरकारी दुकानें केवल सुबह नौ से शाम साढ़े 6 बजे तक खुलेंगी। एक बार में दुकान में पांच से अधिक लोग मौजूद न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ये चार एजेंसियों वहां मार्शल भी तैनात करेंगी।
विभाग ने एजेंसियों से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने को भी कहा है। आदेशानुसार गोदाम में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छ: बजे तक काम किया जा सकता है।
 
दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर को मॉल और बाजार परिसर छोड़कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
 
आबकारी विभाग के अनुसार एजेंसियों को यह कहते हुए एक हलफनामा देना होगा कि शराब की दुकानें खोलने की अनुमति एमएचए के दिशा-निर्देश पूरे करने पर दी गई है। (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैज्ञानिकों ने तैयार की स्वदेशी कोविड-19 टेस्ट किट, 90 मिनट में होगी वायरस की जांच