Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

COVID-19 in Delhi : दिल्ली में Corona से मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार, 1984 नए मामले आए सामने

हमें फॉलो करें COVID-19 in Delhi : दिल्ली में Corona से मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार, 1984 नए मामले आए सामने
, रविवार, 13 दिसंबर 2020 (19:46 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले अब कम होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है। रविवार को यहां सक्रिय मामले 588 और घटकर 16,785 रह गए।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में इस अवधि में 1,984 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,07,454 हो गई है जबकि 2,539 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,80,655 हो गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 95.58 फीसदी पहुंच गई है।

इस दौरान 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,014 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गई है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,335 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 72.22 लाख के पार पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,80,152 है।

इस बीच निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी भी चिंता का कारण बनी हुई है। अब ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर साढ़े छह हजार के पार पहुंच गई है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM योगी आदित्‍यनाथ बोले, बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों का होगा 'राम नाम सत्‍य'