Data Story: 6 दिन में दूसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख पार, अब 2 राज्यों में प्रतिदिन मिल रहे हैं 50,000 से ज्यादा मरीज

Webdunia
गुरुवार, 6 मई 2021 (10:24 IST)
नई दिल्ली। कोरोना का कहर अप्रैल की तुलना में मई में ज्यादा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। मई के पहले 6 दिनों में ही 23 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी ने इन 6 दिनों में 21,838 लोगों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दिन में देशभर में 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,980 लोगों की मौत हो गई।
 
अब 2 राज्यों में रोज 50 हजार से ज्यादा मरीज : पहले देश में केवल महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा मामले आ रहे थे लेकिन अब कर्नाटक में भी नए मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई। महाराष्ट्र में 57,640 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, 57,006 डिस्चार्ज और 920 मौतें दर्ज़ की गई। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 50,112 नए कोविड मामले सामने आए जबकि 346 लोगों की मौत हो गई।
 
दूसरी बार 4 लाख पार : मई 2 बार 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले है। इससे पहले 1 मई को 4,01,993 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 4 मई तक मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दी। 4 मई को 3,57229 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि 5 मई एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया। इस दिन 382315 नए मामले सामने आए।
 
इस तरह मई में अब तक 23,14,434 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। प्रतिदिन औसत रूप से 3.85 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। जबकि महामारी की वजह से औसतन 3640 लोग रोज मारे जा रहे हैं।  
 
इससे पहले अप्रैल में औसतन 2.20 लाख मामले प्रतिदिन सामने आए थे। 1 अप्रैल को देश में 72,330 कोरोना संक्रमित मिले थे। देखते ही देखते आंकड़ा 1 लाख, 2 लाख और 3 लाख के स्तर को पार करते हुए 4 लाख के करीब पहुंच गया। आंकड़े स्थिति की भयावहता बता रहे हैं।
 
इसी तरह अप्रैल में 1 तारीख को मौत का आंकड़ा 459 था, जबकि 30 अप्रैल आते-आते यह ग्राफ चढ़कर 3,498 तक पहुंच गया। अप्रैल के 30 दिनों में देश में 45403 लोग मारे गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा की घटना पर प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ें, महिला आयोग संज्ञान ले : सुप्रिया श्रीनेत

गृहमंत्री अमित शाह ने बताई नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन

Bengal Flood : ममता बनर्जी ने बाढ़ को बताया साजिश, PM मोदी को लिखा पत्र, दी यह चेतावनी

Tirupati Laddu Controversy : जेपी नड्डा ने CM चंद्रबाबू से मांगी रिपोर्ट, बोले- जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

अगला लेख
More