Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

त्रिपुरा ने अनिवार्य की उच्च संक्रमण दर वाले राज्यों से आ रहे लोगों की कोविड जांच

हमें फॉलो करें त्रिपुरा ने अनिवार्य की उच्च संक्रमण दर वाले राज्यों से आ रहे लोगों की कोविड जांच
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (15:20 IST)
अगरतला। त्रिपुरा ने उन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य कर दी है जिन राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमण की दर अधिक है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्च संक्रमण दर वाले राज्य केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमण की दर ज्यादा है, वहां से त्रिपुरा आने वाले सभी घरेलू यात्रियों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और चुराईबाड़ी जांच द्वार पहुंचने पर अनिवार्य रूप से कोविड की जांच करानी होगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मास्क लगाना जरूरी है। उनके मुताबिक सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्क्रीनिंग की जाएगी।
 
अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल से राज्य में कोविड के 10 नए मामले आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 5 बिंदुओं वाली रणनीति पर ध्यान होना चाहिए और ये बिंदु क्रमश: जांच करना, पता लगाना, इलाज, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने पहले एक परामर्श जारी कर लोगों से भीड़भाड़ से बचने को कहा है।
 
गौरतलब है कि भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 10,542 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 4,48,45,401 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 63,562 पर पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 38 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन को पीछे छोड़ा