Covid Protocol : IMA ने याद दिलाई 8 खास बातें, एम्स ने कर्मचारियों को दिए निर्देश

coronavirus
Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (08:38 IST)
नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने लोगों को कुछ देशों में कोविड मामलों में वृद्धि के बीच विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी। हालांकि संगठन का कहना है कि फिलहाल भारत में स्थिति चिंताजनक नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
आईएमए ने एक परामर्श में लोगों से कोविड के प्रकोप से बचने के लिए एहतियाती खुराक सहित कोविड-19 रोधी टीका लेने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को बनाए रखने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की।
 
आईएमए ने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों से पिछले 24 घंटे में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं।
 
IMA एडवाइजरी की खास बातें
1. सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग करना है।
2. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी है।
3. साबुन और पानी या सैनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोना।
4. सार्वजनिक समारोहों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि से बचना चाहिए।
5. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें।
6. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें।
7. एहतियाती खुराक सहित अपना कोविड टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं।
8. समय-समय पर जारी सरकारी एडवायजरी का पालन करें।
 
एम्स के कर्मचारियों को निर्देश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने अपने कर्मचारियों को एक-दूसरे से दूरी के प्रोटोकॉल का पालन करने और रोकथाम के उपाय करने का निर्देश दिया है। एक अन्य आदेश में, सभी विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि सर्दियों की छुट्टी के दौरान कम से कम 50 फीसदी डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
 
प्रशासन ने सभी अस्पताल कर्मचारियों को कोविड-19 के मामले दुनिया के कुछ हिस्सों में बढ़ने का हवाला देते हुए और बीमारी के नए प्रकोप को रोकने के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की सलाह दी।
 
अस्पताल कर्मचारियों को कार्यस्थल पर मास्क लगाने, कार्यस्थल की सफाई सुनिश्चित करने, छींकने के दौरान कोहनी या रूमाल से नाक व मुंह ढकने और एकदूसरे से दूरी बनाना सुनिश्चित करने को कहा है।
 
आदेश में कहा गया है कि कक्षों में बैठने की व्यवस्था इस तरह से हो कि अधिकारियों के बीच दूरी हो और खासकर कैंटीन में लोगों के जमा होने से बचा जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

बारिश के कई दिन बाद भी बेंगलुरू में साई लेआउट जलमग्न, राहत कार्यों पर उठे सवाल

वाह रे पाकिस्‍तानी सेना, अपने ही देश के बच्‍चों पर दाग दिया ड्रोन, 4 मौतें, आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर हो रही थू थू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 26 से ज्यादा नक्सली ढेर

Heavy rain in bangalore : बेंगलुरु में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, IMD ने किया अलर्ट

कब और कैसे बनी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, जानिए कैसे चुना जाता है ISI का चीफ

अगला लेख