Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#fakenews : क्या SII और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की नहीं मिली मंजूरी? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सचाई

हमें फॉलो करें #fakenews : क्या SII और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की नहीं मिली मंजूरी? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सचाई
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (20:41 IST)
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया के देशों की जंग जारी है। ब्रिटेन में कोरोना का टीकाकरण की शुरुआत भी हो गई है। भारत में भी वैक्सीन को लेकर लगातार खबरें आ रही है। कोरोनाकाल में फेक न्यूज भी लगातार आ रही हैं।
ALSO READ: AKvsAK: अनिल कपूर ने किया वर्दी का 'अपमान', भारतीय वायुसेना ने नेटफ्लिक्स से कहा- तुरंत हटाएं सीन
भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। इसके इमरजेंसी उपयोग के लिए दोनों कंपनियों ने अनुमति भी मांगी है।

इस बीच खबरें थीं कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के सुझाव को सुरक्षा के मद्देनजर खारिज कर दिया गया।

इस खबर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूरी तरह से गलत बताया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को मना करने से संबंधी खबर पूरी तरह से फर्जी है।

इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्‍वीट भी किया है। एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि अगले एक-दो हफ्ते में वैक्सीन के कुछ कैंडिडेट्स को लाइसेंस मिल सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि अब जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC T20 रैंकिंग : राहुल शीर्ष 3 में, कोहली 8वें स्थान पर