Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 5 और लोगों की मौत, 123 नए मामले आए सामने

हमें फॉलो करें राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 5 और लोगों की मौत, 123 नए मामले आए सामने
, शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (12:21 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से शुक्रवार को 5 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 435 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के 123 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की अब तक की कुल संख्या 18,785 हो गई जिनमें से 3,307 का इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 1 व सिरोही में 1 और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 435 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 163 हो गई है जबकि जोधपुर में 53, भरतपुर में 37, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 15 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 28 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
शुक्रवार सुबह 10.30 बजे तक सामने आए मामलों में सीकर में 23, जयपुर में 21, कोटा में 20, दौसा में 17, बीकानेर में 8, हनुमानगढ़ व राजसमंद में 6-6 नए मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : गोवा में विधानसभा सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट