मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 से 2 और लोगों की मौत के बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई, वहीं संक्रमण के 43 नए मामले भी सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि गांधीनगर इलाके से 1 महिला और गांधी कॉलोनी से 1 पुरुष को मेरठ के 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों ने मंगलवार शाम दम को तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 43 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जिला जेल के 14 कैदी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 236 हो गए हैं। (भाषा)