कोरोनावायरस Live Updates : कर्नाटक कांग्रेस के अध्‍यक्ष शिवकुमार निकले कोरोना पॉजिटिव

Webdunia
मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (15:05 IST)
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और डेथ रेट भी कम हो रहा है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 

03:15 PM, 25th Aug
-राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 973 हो गई वहीं राज्य में 695 नए संक्रमित मिले हैं।

02:05 PM, 25th Aug
-हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा मंगलवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। राज्य में बुधवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है।
-जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 91 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 98 लोगों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी मिली।

01:04 PM, 25th Aug
-कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने स्वयं खुद के पॉजिटिव होने की सूचना दी है। 
-राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के मंगलवार सुबह 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 72 हजार को पार कर गई, वहीं छह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 973 पहुंच गई।

12:53 PM, 25th Aug
-वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से प्रकोप से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका, ब्राज़ील और भारत में अब तक 3,50,951 लोगों की मौत हो चुकी है।
-अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 23,647,377 लोग संक्रमित हुए हैं और 813,022 लोगों की मौत हुई है तथा डेढ़ करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।


11:32 AM, 25th Aug
-ओडिशा में कोरोनावायरस के 2751 नए मामले, 2519 स्वस्थ, 9 की मौत।
-राज्य में अब तक 84,231 संक्रमित, 56,924 रिकवर और 26,826 एक्टिव, इस महामारी ने ली 428 की जान।

11:19 AM, 25th Aug
-अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,904 हो गई।

10:51 AM, 25th Aug
-नागपुर महानगरपालिका के आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए हैं।
-मुंढे ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैंने प्रोटोकॉल तथा दिशा-निर्देशों के मुताबिक खुद को पृथक कर लिया है। पिछले 14 दिनों में मुझसे संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह है कि वे अपनी जांच कराएं।'

10:45 AM, 25th Aug
-कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच मानसिक तनाव और अवसाद का सामना कर रहे 1,300 से अधिक लोगों ने चिकित्सकीय मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार से सम्पर्क किया है।
ALSO READ: महाराष्ट्र में कोविड-19 संकट ने बढ़ाया टेंशन, 1,300 से अधिक लोगों ने मांगी मदद

09:35 AM, 25th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 60,975 नए मामले सामने आए, 848 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,67,324 हुई। इनमें से 7,04,348 एक्टिव मामले, 24,04,585 स्वस्थ और 58,390 की मौत।

09:08 AM, 25th Aug
-अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की कोविड-19 संबंधी जांच नियमित रूप से होगी।
-8 बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने सोमवार को कहा कि वे कोरोनावायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं हालांकि वे एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन में चले गए हैं। बोल्ट ने अपने ट्विटर पेज पर छोटा-सा वीडियो डाला है।

09:08 AM, 25th Aug
-कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 5,851 नए मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई। हालांकि, इस अवधि में 8,016 मरीज ठीक हुए हैं।
-इंदौर में रिकॉर्ड 265 नए कोरोना संक्रमित मिले। अब तक 11,673 लोग कोविड-19 से संक्रमित, 368 की मौत।


09:07 AM, 25th Aug
-संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में सीरिया सरकार, विपक्ष और नागरिक संस्थाओं के बीच होने वाली बातचीत सोमवार को जिनेवा में शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही तीन प्रतिनिधियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से रोक दी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More