Coronavirus live update : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री चनेश राम राठिया का कोरोना से निधन

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (16:00 IST)
दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में दुनियाभर में 2.43 लाख नए मामले सामने आए हैं और 3,905 लोगों की जान चली गई है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में अब तक 2 करोड़ 91 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 9 लाख 28 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। कोरोनावायरस से जुड़ा हर अपडेट-

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है। पिछले 24 घंटे में 92,071 नए मामले सामने आए। 1,136 लोगों की जान घातक वायरस के कारण गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,46,428 हो गई है जिसमें 9,86,598 सक्रिय मामले, 37,80,108 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट और 79,722 मौतें शामिल हैं।

04:06 PM, 14th Sep
कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री तथा चनेश राम राठिया का कोरोनावायरस संक्रमण के बाद निधन हो गया है। वे 78 वर्ष के थे। रायगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एसएन केशरी ने सोमवार को बताया कि राठिया पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे तथा उनमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी। राठिया का निधन रविवार देर रात जिंदल अस्पताल में हुआ। अस्पताल में उन्हें शनिवार को भर्ती किया गया था। राठिया रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र से वर्ष 1977 से वर्ष 2003 तक लगातार छह बार विधायक रहे। इस दौरान वह अविभाजित मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह तथा छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की सरकार में मंत्री रहे।

03:25 PM, 14th Sep
पाकिस्तान में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 539 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 3,02,020 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में 4 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है जिससे मृतक संख्या 6,383 हो गई। वहीं 551 मरीजों की हालत गंभीर हैं।

आंकड़ों के अनुसार 2,89,806 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। सिंध में अब तक 1,32,084 मामले, पंजाब में 97,760, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,992, इस्लामाबाद में 15,941, बलूचिस्तान में 13,595, गिलगित-बल्तिस्तान में 13,227 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,481 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अधिकारियों ने कुल 29,68,613 नमूनों की जांच की है, जिनमें से 28,823 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

12:20 PM, 14th Sep
तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,513 हो गई है। संक्रमण से एक दिन में 13 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 974 हो गई है। शनिवार रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 1,27007 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 30,532 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में सर्वाधिक मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए हैं जिनकी संख्या 264 है। राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में प्रति 10 लाख आबादी पर 58,431 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.61 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.64 प्रतिशत है। तेलंगाना में संक्रमण से लोगों के स्वस्थ होने की दर 80.1 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत 77.87 प्रतिशत से अधिक है।

10:51 AM, 14th Sep

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More