Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : पीएम मोदी की अपील, कोरोनावायरस को हल्के में न लें

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : पीएम मोदी की अपील, कोरोनावायरस को हल्के में न लें
, गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (14:18 IST)
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस (CoronaVirus) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 277 लाख लोग इस महामारी की चपेट में है। इनमें से 70 लाख से ज्यादा सक्रिय केसेस है, 9.02 लाख मारे जा चुके है और 198 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


02:17 PM, 10th Sep
-पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस को हल्के में न लें। मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी महीने से त्यौहारों का मौसम शुरू होने के मद्देनजर लोगों से कोविड-19 संक्रमण को ले कर अधिक एहतियात बरतने की अपील की है।

12:29 PM, 10th Sep
-पुडुचेरी में कोविड-19 के 452 नए मामले, छह लोगों की मौत
-इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 18,536 हो गई। संक्रमण की वजह से 68 वर्षीय एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,991 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.39 लाख के पार हुई, 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 591 हुई।

11:29 AM, 10th Sep
-तेलंगाना में कोविड-19 के 2,534 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 1.5 लाख के पार हो गई। वहीं, संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 927 हो गई।

11:17 AM, 10th Sep
-उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा में तैनात 2 पुलिस कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
-महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,964 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,393 हो गई।
-अमेरिका के टेनेसी राज्य के स्कूलों के 756 छात्र और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित।

10:17 AM, 10th Sep
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 95,735 नए मामले सामने आए। 72,939 स्वस्थ और 1,172 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,65,863 हुई। इनमें से 9,19,018 एक्टिव मामले, 34,71,783 स्वस्थ और 75,062 की मौत।
webdunia


09:00 AM, 10th Sep
webdunia
-ICMR द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11.29 लाख से ज्यादा सेम्पल्स की टेस्टिंग, अब तक 5,29,34,433 नमूनों की जांच हुई।


08:29 AM, 10th Sep
-महाराष्ट्र में बुधवार को 23 हजार से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए, 13906 रिकवर और 325 की मौत।
-राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 9,67,349 हो गई। 

08:28 AM, 10th Sep
-दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड-19 जांच की संख्या बुधवार को बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई। बीते 24 घंटे में 54,517 लोगों की जांच हुई
-दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 4,039 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख से अधिक हो गई, 4,638 लोगों की मौत।

08:28 AM, 10th Sep
कोरोनावायरस काल में बढ़ा Screen Time, आंखों की सेहत के लिए Doctor's Tips

08:28 AM, 10th Sep
-पंजाब सरकार ने कहा कि अधिकतम 96 घंटा पुराना कोविड-19 निगेटिव प्रमाणपत्र लेकर विदेश से राज्य में आये लोग अब गृह पृथक-वास में रह सकते हैं।
-30 सितंबर तक पंजाब के सभी 167 निगम शहरों में अब सिर्फ रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

08:27 AM, 10th Sep
-कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती इलाहाबाद से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बुधवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लालू यादव को एक और झटका, रघुवंश प्रसाद का RJD से इस्तीफा