Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश में एक जुलाई से चलेगा ‘किल कोरोना’ अभियान

अभियान के तहत घर-घर होगा सर्वे, 10 हजार टीमें तैनात

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस के खात्मे के लिए मध्यप्रदेश में एक जुलाई से चलेगा ‘किल कोरोना’ अभियान
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 24 जून 2020 (17:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को खत्म करने के 1 जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलेगा। अभियान के तहत पूरे राज्य में घर-घर जाकर सर्वे कर सार्थक एप पर जानकारी अपलोड की जाएगी। सर्वे में सर्दी, जुकाम और खांसी के लक्षणों के आधार पर संदिग्ध रोगियों की पहचान कर उनकी जांच कराई जाएगी। किल कोरोना अभियान की शुरुआत राजधानी भोपाल से की जाएगी। अभियान के तहत हर परिवार का कवर किया जाएगा और  सर्वे किया जाएगा।   
 
बुधवार को राज्य के सभी कमिश्नर्स और कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉफेंसिंग के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी जिलों में एक जुलाई से कोरोना वायरस नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ कोरोना को काबू में करने के लिए संभागों और जिलों में कमिश्नर्स और आईजी भी अपनी निगरानी रखें।
कोरोना पर मध्यप्रदेश बेहतर स्थिति में - मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना को बेहतर तरीके नियंत्रित किया गया है। प्रदेश में अब मात्र 19 प्रतिशत एक्टिव केस बचे हैं वहीं कोरोना ग्रोथ रेट देश में सबसे कम मध्यप्रदेश की है। इसके साथ कोरोना के रिकवरी रेट में प्रदेश राजस्थान के बाद देश में दूसरे नंबर है। राजस्थान का रिकवरी रेट 78.2 फीसदी है वहीं मध्यप्रदेश का रिकवरी रेट 76.1 फीसदी है। 
webdunia
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में कोरोना को खत्म करने की रणनीति पर काम करने की जरूरत है इसके लिए सर्वे का काम बढ़ाकर टेस्टिंग क्षमता और बढ़ाए जाने की जरूरत है। वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 की टेस्ट क्षमता 9 हजार प्रतिदिन है। प्रदेश में 33 जिले ऐसे है जहां 10 से कम एक्टिव केस है। 
 
लोगों से सहयोग की अपील – किल कोरोना अभियान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से  सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सभी उनका सहयोग करें। किल कोरोना अभियान में दस हजार से अधिक टीमें लगाई जाएगी और एक दल करीब 100 घरों का सर्वे करेगा।   
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लद्दाख के लोग सेना के साथ, खतरे का पूरी ताकत से करेंगे मुकाबला : नामग्याल