कोरोना ने फिर डराया, 122 दिन बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख पार

Webdunia
गुरुवार, 30 जून 2022 (11:06 IST)
नई‍ दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,000 से अधिक नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 करोड़ 34 लाख 52 हजार 164 हो गई है। वहीं 122 दिनों बाद एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से एक लाख के पार चली गई है। जून के 29 दिनों में 2 लाख 80 हजार 764 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 18,819 नए मामले आए जबकि 39 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,116 पर पहुंच गयी है।
 
आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 04 हजार 555 पर पहुंच गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.55 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,953 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।
 
मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.72 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,22,493 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 197.61 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।
 
Koo App
आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 39 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 17 केरल के थे। महाराष्ट्र में सात, उत्तर प्रदेश में चार, पंजाब में तीन, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में दो-दो तथा दिल्ली तथा सिक्किम में एक-एक मरीज की मौत हुई।
 
इस महामारी से अभी तक 5,25,116 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 1,47,922 की मौत महाराष्ट्र में, 69,993 की केरल में, 40,117 की कर्नाटक में, 38,026 की तमिलनाडु में, 26,261 की दिल्ली में, 23,538 की उत्तर प्रदेश में और 21,218 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश एकजुट, बोले CM डॉ. मोहन यादव

मरमारा सागर में भूकंप से हिला इस्तांबुल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Pahalgam Terror Attack: हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

पहलगाम हमला: महबूबा मुफ्ती ने देशवासियों से मांगी माफी

गृहमंत्री शाह ने भरी हुंकार, कहा- भारत आतंकवाद के सामने नहीं टेकेगा घुटने

अगला लेख