Covid-19 in India : बीएफ 7 की दहशत के बीच भारत में कोरोना के 214 नए मामले, बढ़े एक्टिव केस

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (11:30 IST)
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोविड-19 के 214 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव केस की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 2,509 हो गई है। 4 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के आंकड़े के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ हो गई है।
 
मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से चार और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,718 हो गई है। इसमें दो मरीज केरल से हैं जिनकी कोविड-19 से मृत्यु की पुष्टि के बाद इसे आंकड़े में शामिल किया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मृत्यु महाराष्ट्र में और एक व्यक्ति की मौत उत्तरप्रदेश में हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या में छह का इजाफा हुआ है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,534 हो गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
 
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.13 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 
भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

इन राज्यों में नहीं नए मामले : राहत की बात यह है कि असम, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों को कमी आई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सात सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 23 रह गयी। इस महामारी से अब तक 19,80,721 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अभी तक 26521 काल के गाल में समा चुके हैं।
 
पश्चिम बंगाल में कोरोना के दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 57 रह गयी। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 20,97,058 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 21532 पर स्थिर है।
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान तीन सक्रिय मामले घटकर इनकी कुल संख्या 10 रह गयी है और इस महामारी से अब तक 12303 मरीजों की जान जा चुकी है।
 
तमिलनाडु में दो सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 79 रह गई। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 35,56,366 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 38049 पर बरकरार है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ किया नियुक्त

Weather Update: केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश, दिल्ली में प्रदूषण का कहर

Live : महाराष्‍ट्र में 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे PM मोदी, अमित शाह भी लगाएंगे जोर

पुतिन ने ट्रंप को बताया बहादुर, रूस युक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौंपेंगे सत्ता

अगला लेख
More