विश्वभर में कहर बरपाता Corona, संक्रमितों की संख्या 2.62 करोड़ के पार, 8.67 लाख की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (11:44 IST)
वॉशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नई दिल्ली। विश्व में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.62 करोड़ के पार हो गई है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.67 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 26,219,459 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,67,593 लोगों की मौत हुई है।
 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गई है और अब तक 186,786 लोगों की जान जा चुकी है।
 
विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 4041638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 124,638 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,406 हो गया वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 67,376 हो गई है।
ALSO READ: कोरोनावायरस Live Updates : कोरोना से 39.36 लाख संक्रमित, 77.09% मरीज स्वस्‍थ
रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर 1006923 पहुंच गई हैं तथा 17,479 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 657,129 लोग संक्रमित हुए हैं और 29,068 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है और अब छठवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 641,574 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 20,618 है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 633,015 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 29,068 हो गई हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 616,894 हो गई तथा 66,329 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है। यहां अब तक करीब 488,513 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,234 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है।

यहां इस वायरस से अब तक 451,198 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9,361 है। चिली में कोरोना से 416,501 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 11,422 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 380,786 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,926 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 342,686 हो गई है और 41,615 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस में इस महामारी से अब तक 338,220 लोग संक्रमित हैं जबकि 30,712 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
कोरोना संक्रमण मामलों में बंगलादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 319,686 हो गई है तथा 4,383 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
सऊदी अरब में कोरोना के 318,319 मामले सामने आए हैं जबकि 3,982 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 297,014 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,328 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 274,943 हो गई है और 6,511 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 272,912 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,507 लोगों की मौत हुई है।
 
जर्मनी में अब तक 248,840 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,322 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 247,039 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 7275 लोगों की मौत हुई है।
 
बेल्जियम में कोरोनावायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,899 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9,189, इंडोनेशिया 7,750, इक्वाडोर में 6,648, नीदरलैंड में 6,268, स्वीडन में 5,832, मिस्र में 5,479, बोलीविया में 5,288, चीन में 4,728, रोमानिया में 3,765, फिलिपींस में 3,688, ग्वाटेमाला में 2,804, यूक्रेन में 2,759, स्विट्जरलैंड में 2,013, पोलैंड में 2,092, पनामा में 2046, होंडुरास में 1,924, पुर्तगाल में 1,829, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More